बेटी के पैदा ना होने का शुक्र मना रहीं भारती सिंह, जानें नम आंखों से क्यों कहा 'वरना मैं मर जाती'?

Bharti Singh on Baby Girl: कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटी के ना पैदा होने पर अपना रिएक्शन दिया. चलिए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा कि अब हर और उनकी चर्चा हो रही है.

Bharti Singh on Baby Girl: कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटी के ना पैदा होने पर अपना रिएक्शन दिया. चलिए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा कि अब हर और उनकी चर्चा हो रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bharti Singh (5)

Bharti Singh Photograph: (Bharti Singh (Youtube))

Bharti Singh on Baby Girl: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति  हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 20 दिसंबर को भारती ने बेटे को जन्म दिया था और इसे समय वो इस नई जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. ये तो हर कोई जानता है कि भारती हमेशा से एक बेटी चाहती थी और इस बारे में खुक कॉमेडियन कई शोज में कह चुकी हैं. लेकिन अब बेटे के होने के बाद भारती शुक्र मना रही हैं कि अच्छा हुआ उन्हें बेटी नहीं हुई. चलिए जानते हैंस भारती ने आखिर ऐसा क्यों कहा.

Advertisment

बेटे ने दी भारती को धमकी?

भारती सिंह  यूट्यूब पर अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में फैंस को दिखाती रहती हैं.  हाल ही में उन्होंने अपना जो नया व्लॉग शेयर किया उसमें उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे ने उन्हें धमकी दी. भारती सिंह ने बताया कि उनके बड़े बेटे गोला ने उन्हें घर छोड़कर जाने की धमकी दी थी और कहा था  कि 'बैग पैक कर दो, मैं चला जाऊंगा'. भारती इस दौरान इमोशनल हो गई और बेटी ना होने का शुक्र मनाने लगी. उन्होंने कहा- 'भगवान का शुक्र है कि मेरी बेटी नहीं है. बच्चों को बढ़ा करो, और फिर वो आपके साथ ऐसा व्यवहार करें।.अगर मेरी बेटी होती, तो मेरा दिल ही निकल जाता.'

गोला ने भारती से किया वादा

कॉमेडियन ने आगे कहा- 'मुझे समझ नहीं आता कि बच्चे अपने मां-बाप को दूर कर देते हैं, और घर से निकाल देते हैं. ये बहुत ज्यादा गलत बात है. गोला ने वादा किया कि अब वह घर से जाने की बात कभी नहीं बोलेगा.' वहीं, अब भारती का ये वीडियो फैंस को भावुक कर रहा है. उनका कहना है कि कॉमडियन को ये सब ना सोचते हुए सिर्फ खुश रहना चाहिए. वहीं, कुछ का कहना है कि भारती काफी इमोशनल हैं. 
इसके अलावा आपको बता दें कि भारती अपने काम पर भी लौट गई हैं, उन्हें कुछ दिन पहले लाफ्टर शेफ के सेट पर देखा गया था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Achraf Hakimi? जिन्हें डेट कर रही हैं नोरा फतेही? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

Bharti Singh
Advertisment