/newsnation/media/media_files/2025/10/20/bharti-singh-show-diwali-preparations-on-video-comedian-expresses-hope-for-baby-girl-in-vlog-2025-10-20-10-29-33.jpg)
Diwali 2025
Diwali 2025: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. भारती, जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं, उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिवाली व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने त्योहार की तैयारियों की झलक दिखाई.
घर को फूलों और लाइट्स से सजाया
अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि उन्होंने पूरे घर को लाइट्स, फूलों और अन्य डेकोरेशन आइटम्स से सजाया है. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस बार दिवाली पर अपने करीबी दोस्तों और ऑफिस स्टाफ के लिए पार्टी आयोजित कर रही हैं, जिसमें खाना, खेल और ढेर सारी मस्ती होगी.
लास्ट मिनट की शॉपिंग का खुलासा
भारती ने व्लॉग में ये भी बताया कि उन्होंने लास्ट मिनट पर शॉपिंग की, जिसमें मिठाइयों से लेकर सजावटी सामान तक शामिल थे. उन्होंने सारी चीजें लोकल मार्केट और स्टोर्स से खरीदीं और कहा कि उन्हें खुद से फेस्टिवल की शॉपिंग करना ज्यादा पसंद है बजाय किसी और के भरोसे छोड़ने के.
दूसरी बार प्रेग्नेंट, बेटी की जताई ख्वाहिश
व्लॉग के दौरान भारती ने ये भी खुलासा किया कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अगली दिवाली पर मेरे साथ एक और बच्चा होगा। मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार बेबी गर्ल हो.' हालांकि भारती ने ये भी जोड़ा कि, 'बच्चा चाहे लड़का हो या लड़की, बस हेल्दी और सेफ हो, यही सबसे जरूरी है.' साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया कि इस प्रेग्नेंसी में उन्हें कभी-कभी सांस फूलने की शिकायत होती है और उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या ऐसा अनुभव सामान्य है. वहीं भारती ने हंसते हुए कहा कि वो अपने बेटे गोला को शेरवानी और होने वाली बेटी को लहंगा या पंजाबी सूट में देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और अब बेबी के वेलकम का और इंतजार नहीं कर सकती.'
ये भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का Chhath Vrat गाना हुआ रिलीज, सुनते ही आंखें हो जाएंगी नम