/newsnation/media/media_files/2025/10/19/amrapali-dubey-and-dinesh-lal-yadav-chhath-vrat-song-released-video-viral-social-media-2025-10-19-18-49-40.jpg)
Bhojpuri Chhath Song
Bhojpuri Chhath Song: छठ पर्व का मौका हो और भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे इसमें अपनी भागीदारी न दिखाएं, ऐसा शायद ही कभी होता है. भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने छठ के पावन अवसर पर अपना नया भावुक गीत ‘छठ व्रत’ रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही इस गाने ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
क्या है 'छठ व्रत' गाने की कहानी?
इस 10 मिनट के इमोशनल वीडियो गाने में आम्रपाली और निरहुआ एक ऐसे दंपती की भूमिका निभा रहे हैं जो संतान सुख से वंचित हैं. कहानी तब मोड़ लेती है जब आम्रपाली अपनी छोटी बहन की गोद भराई में जाती हैं, और वहां मौजूद कुछ लोग उन्हें ‘मनहूस’ कहकर ताना मारते हैं, क्योंकि उनके आने के तुरंत बाद उनकी बहन छत से गिर जाती है. घटना के बाद बच्चा और मां दोनों की हालत नाजुक हो जाती है. इस दुखद परिस्थिति में आम्रपाली छठी मैया का व्रत पूरी श्रद्धा और विधिपूर्वक करती हैं, ताकि मां और बच्चे की जान बचाई जा सके. गीत का क्लाइमैक्स और भावनाएं दर्शकों को भावुक कर देती हैं.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
गाने को लेकर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दिल छू लेने वाली कहानी… आम्रपाली और कल्पना की आवाज ने जादू कर दिया. जय छठी मैया!' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'जब भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ साथ आते हैं, कुछ बड़ा और खास लेकर आते हैं. इस बार छठ पर यही गाना हर जगह बजेगा.'
ये भी पढ़ें: 'आपके पार्टनर को कैसे सुधारे', गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सलमान खान से पूछा ये सवाल, चौंके लोग