कॉमेडियन भारती सिंह ने दिखाई काजू की पहली झलक, बेटे को गोद में पकड़े दिखें हर्ष

Bharti Singh Baby Photo Reveal: भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने दूसरे बेटे काजू की पहली झलक दिखाई है. जिसे देखने के बाद लोगों की खुशी का ठीकाना नहीं है.

Bharti Singh Baby Photo Reveal: भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने दूसरे बेटे काजू की पहली झलक दिखाई है. जिसे देखने के बाद लोगों की खुशी का ठीकाना नहीं है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bharti Singh

Bharti Singh Photograph: (Bharti Singh (Instagram))

Bharti Singh Baby Photo Reveal: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति  हर्ष लिंबाचिया हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 20 दिसंबर को भारती ने बेटे को जन्म दिया है और इसे समय वो इस नई जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. वहीं, भारत हॉस्पिटल से डिस्चार्ड हो गई हैं और बेटे को लेकर अपने घर भी आ चुकी हैं. इस बीच अब भारती ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने दूसरे बेटे काजू की पहली झलक दिखाई है. जिसे देखने के बाद लोगों की खुशी का ठीकाना नहीं है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Christmas 2025: 'द स्काई इज पिंक' से 'शानदार' तक, फिल्में जिनमें दिखीं क्रिसमस की झलक, इन ओटीटी पर देखें

Bharti Singh bharti singh baby reveal Harsh Limbachiya
Advertisment