Christmas 2025: 'द स्काई इज पिंक' से 'शानदार' तक, फिल्में जिनमें दिखीं क्रिसमस की झलक, इन ओटीटी पर देखें

Christmas 2025: क्रिसमस 2025 पर अगर आप भी घर बैठे फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें क्रिसमस की झलक देखने को मिलेगी.

Christmas 2025: क्रिसमस 2025 पर अगर आप भी घर बैठे फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें क्रिसमस की झलक देखने को मिलेगी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Christmas 2025

Christmas 2025 Photograph: (RSVP-EROS)

Christmas 2025: क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जो लोगों के जीवन में खुशियां घोल देता है. सभी एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. इतना ही नहीं लोग घरों में क्रिसमस ट्री सजाते है और दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ मौज-मस्ती भी करते हैं. आम लोगों से लेकर  बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को धूम धाम से मनाते हैं. ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें क्रिसमस की झलक देखने को मिली है. साथ ही ये भी बताएंगे कि ओटीटी पर आप इन्हें कहां देख सकते हैं.

Advertisment

1. मैरी क्रिसमस (Merry Christmas)

इस लिस्ट में पहला नाम कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस का है, जो पिछले साल ही रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक मिस्ट्री बेस्ड कहानी है. इस फिल्म में कई सीन में क्रिसमस के त्योहार और उसकी धूम को दिखाया गया है. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2.  द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)

साल 2019 मनें आई प्रियंका चोरड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक इमोशन से भरी है. फिल्म में इन दोनों की बेटी को ऐसी बीमारी घेर लेती है जो लाइलाज होती है. ऐसे में ये जिंदगी की जंग के बीच खुशियां ढूंढते हैं और क्रिसमस पर पूरी फैमिली के साथ एंजॉय करते हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

3. एक मैं और एक तू (Ek Main Aur Ek Tuu)

करीना कपूर खान और इमरान खान की साल 2012 में आई फिल्म एक मैं और एक तू  के एक गाने में  क्रिसमस की झलक देखने को मिली थी. इस फिल्म को ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. अंजाना अंजानी (Anjaana Anjaani)

साल 2010 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्मअंजाना अंजानी भी इस लिस्ट में शामिल है. सीधे तौर पर इस फिल्म का क्रिसमस डे से कोई ताल्लुक नहीं था लेकिन फिल्म में एक सीन में न्यूयॉर्क में क्रिसमस मनाते दिखाया गया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ रणवीर कपूर नजर आए हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

5. दिलवाले  (Dilwale)

शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवम और कृति सेनन की फिल्म दिलवाले एक लव स्टोरी थी. साल 2015 में आई इस फिल्म में क्रिसमस के दिन एक्टर अपनी क्रश को प्रपोज करता है. इस फिल्म में क्रिसमस थीम पर एक गाना  है. इस फिल्म को ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

6. भंवर (Bhanwar)

1976 में परवीन बाबी और रणधीर कपूर की फिल्म भंवर  में  क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाते दिखाया गया है. फिल्म में इस दौरान एक एक फैंसी डिनर का आयोजन भी दिखाया गया है. इसे फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

7. शानदार (Shandaar)

साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म शानदार में भी एक गाना है, जो सांता और क्रिसमस पर बेस्ड है. इस फिल्म में जिंगल बेल गाने का हिंदी वर्जन सामने आया था. इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है. इसे भी फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Christmas 2025: करीना कपूर से लेकर जान्हवी तक, बॉलीवुड सितारों का क्रिसमस सेलिब्रेशन हुआ शुरू

Merry Christmas bollywood films Christmas 2025
Advertisment