जन्म से पहले ही मार देना चाहती थी मां, बदहाली में बीता बचपन, अब करोड़ों की मालकीन है ये 'कॉमेडी क्वीन'

Comedian Life Struggle: हिंदी सिनेमा में एक ऐसी कॉमेडियन हैं जो लगभग 20 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. लेकिन बचपन में इन्होंने बेहद गरीबी देगी, लेकिन आज करोड़ों की मालिकन हैं.

Comedian Life Struggle: हिंदी सिनेमा में एक ऐसी कॉमेडियन हैं जो लगभग 20 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. लेकिन बचपन में इन्होंने बेहद गरीबी देगी, लेकिन आज करोड़ों की मालिकन हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bharti

Comedian Life Struggle

Comedian Life Struggle: हिंदी सिनेमा में ढेर सारे कॉमेडियन हैं जो लोगों का मनोरंजन करते हैं. इन सब के बीच इंडस्ट्री में एक ऐसी लेडी कॉमेडियन हैं जो लगभग 20 सालों से लोगों को हंसा रही हैं.  लेकिन बचपन में इन्होंने बेहद गरीबी देगी थी, यहां तक कि इस कॉमेडियन की मां जन्म से पहले ही इन्हें मार देना चाहती थी. लेकिन इन्होंने कड़ी मेहनत की और आज इंडस्ट्री की 'कॉमेडी क्वीन' कहलाती है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये और इनकी नेटवर्थ क्या है.

Advertisment

कौन है ये 'कॉमेडी क्वीन'? 

ये कॉमेडी क्वीन कोई और नहीं घर-घर में  'लल्ली' के नाम से मशहूर भारती सिंह हैं, जो 3 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन (Bharti Singh Birthday) मना रही हैं. भारती सिंह ने कॉमेडी की दुनिया में जो सक्सेस हासिल की है, वो शायद ही किसी और फीमेल कॉमेडियन ने की होगी. लेकिन भारती के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने बचपन में खूब गरीबी और दर्द झेला है. अपने स्ट्रगल के बारे में भारती कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उन्होने दो सा की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. फिर उनकी मां ने घर-घर में काम करके उनके परिवार को पाला. 

जन्म से पहले ही मार देना चाहती थी मां

भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि गरीबी के चलते उनकी मां जन्म से पहले ही उन्हें मार देना चाहती थी.  इसके लिए उनके मां ने कई बार कोशिश भी की थी,  लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि, भारती ने ये भी बताया कि जन्म के बाद उनकी मां ने उन्हें बहुत प्यार से पाला. भारती ने बताया कि  बचपन में कई बार उन्हें आधा पेट खाना खाकर ही सोना पड़ता था. भारती के मोटापे का लोग बहुत मजाक बनाते थे और उन्होंने इसी का सहारा लिया और लोगों को हंसाना शुरू किया. फिर भारती ने लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया और उनकी किस्मत बदल गई. 

करोड़ों की मालकीन हैं भारती सिंह

लाफ्टर चैलेंज में भारती ने लल्ली बनकर लोगों को खूब हंसाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कॉमेडी सर्कस, कपिल शर्मा शो, खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रियलिटी शोज में भी काम किया है. भारती ने साल 2018 में हर्ष लिम्बाच‍िया से शादी की. दोनों अब साथ मिलकर अपना पॉडकास्ट चलाते हैं और भारती व्लॉग्स भी बनाती है. इसके अलावा वो कई शोज को होस्ट करती भी नजर आती है. FE की रिपोर्ट के अनुसार भारती सिंह की कुल नेटवर्थ (Bharti Singh Networth) लगभग 25 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हुईं Oops Moment का शिकार, वायरल हुआ वीडियो

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Bharti Singh latest news in Hindi Bharti Singh Career bharti singh comedy Bharti Singh birthday Happy Birthday Bharti Singh मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment