भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने खास अंदाज में की बेबी बॉय की अनाउंसमेंट, बोले- 'दोबारा बेटा हुआ है'

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Baby Boy: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार बेटे के माता-पिता बने हैं. इसकी घोषणा कपल ने खास अंदाज में की है.

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Baby Boy: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार बेटे के माता-पिता बने हैं. इसकी घोषणा कपल ने खास अंदाज में की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa son

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Baby Boy: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी है. कपल 19 दिसंबर 2025 को दूसरी बार बेटे के माता-पिता बने हैं. खास बात यह है कि डिलीवरी के वक्त भारती शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती टीवी शो लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग पर जाने की तैयारी कर रही थीं, तभी अचानक उनका वॉटर बैग फट गया. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. इस पूरे दौरान हर्ष लिंबाचिया हर पल भारती के साथ मौजूद रहे. हालांकि बेटे के जन्म के बाद कपल ने तुरंत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी. लेकिन शानिवार 20 दिसंबर को भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर कर फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की.

मेटरनिटी शूट के वीडियो में दिखी भारती की खूबसूरती

बेटे के आने की घोषणा के लिए शेयर किया गया यह वीडियो भारती के मेटरनिटी शूट का है. वीडियो में भारती व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि हर्ष भी व्हाइट आउटफिट में उनके साथ ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो का बैकग्राउंड भी व्हाइट रखा गया है, जो इसे और खास बनाता है.

वीडियो में भारती और हर्ष बेबी के कपड़े क्लिप से टांगते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही सोनोग्राफी से जुड़ी झलकियां भी दिखाई गई हैं. इसके बाद हर्ष रोमांटिक अंदाज में भारती को हग करते हैं. वीडियो से साफ जाहिर होता है कि कपल अपने दूसरे बच्चे के स्वागत को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड है.

फैंस और सेलेब्स ने दी ढेरों बधाइयां

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाइयां देने लगे. बता दें कि भारती हमेशा से बेटी की चाह रखती थीं, लेकिन इस बार भी उनके घर बेटे का ही जन्म हुआ. हालांकि, इसके बावजूद भारती और हर्ष अपने दूसरे बेटे के आगमन से बेहद खुश हैं और इस नए सफर का खुलकर जश्न मना रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: दूसरे धर्म में शादी करने के लिए सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दो सालों तक मनाया, मां ने किया खुलासा

Bharti Singh harsh limbachiyaa
Advertisment