'भारत का रहने वाला हूं' से 'संदेशे आते हैं' तक, यहां देखिए बॉलीवुड के 10 सुपरहिट देशभक्ति गानों की लिस्ट

Independence Day 2025 Hindi Songs: इस बार देशभर में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. तो चलिए इस मौके पर हम आपको बताते हैं कुछ देशभक्ति गानों के नाम.

Independence Day 2025 Hindi Songs: इस बार देशभर में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. तो चलिए इस मौके पर हम आपको बताते हैं कुछ देशभक्ति गानों के नाम.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Bharat Ka Rehne Wala Hoon to Sandese Aate Hain here is Bollywood 10 superhit patriotic songs list

Independence Day Hindi Songs

Independence Day Hindi Songs: 15 अगस्त 1947 को भारत ने स्वतंत्रता हासिल की थी, और तभी से हर साल इस दिन को देशभर में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर हर दिल में देशभक्ति की भावना उमड़ती है और हर तरफ देशभक्ति से जुड़े गाने गूंजते हैं. बॉलीवुड ने समय-समय पर कई देशभक्ति फिल्में बनाई हैं, जिनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. तो चलिए हम आपको बॉलीवुड के कुछ सदाबहार देशभक्ति गानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप जरूर सुनें.

Advertisment

‘छोड़ो कल की बातें’ (1960)

फिल्म हम हिंदुस्तानी का ये गाना मुकेश द्वारा गाया गया था और इसके बोल प्रेम धवन ने लिखे थे. इस गाने को सुनील दत्त पर फिल्माया गया था. ये गाना उस समय की एक बेहतरीन देशभक्ति फिल्म का हिस्सा था, जिसने दर्शकों के दिलों को छुआ था.

‘भारत का रहने वाला हूं’ (1970)

फिल्म पूरब और पश्चिम का ये गाना मनोज कुमार पर फिल्माया गया था और इसे महेंद्र कपूर ने गाया था. इस गाने के बोल इंद्रवर ने लिखे थे और म्यूजिक कल्याणजी आनंदजी ने तैयार किया था. ये गाना एक समय में बेहद लोकप्रिय हुआ और अब भी लोग इसे पूरी शान से गाते हैं.

‘संदेशे आते हैं’ (1997)

फिल्म बॉर्डर का ये गाना आज भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है. सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने इसे गाया था. जावेद अख्तर के लिखे बोल और अनु मलिक का म्यूजिक इस गाने को एक खास पहचान दिलाते हैं.

‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ (1963)

ये गाना किसी फिल्म का हिस्सा नहीं था, लेकिन लता मंगेशकर के स्वर में ये गाना भारतीय इतिहास का एक अहम हिस्सा बन गया. इसे लाइव परफॉर्म करते हुए लता मंगेशकर ने दर्शकों को भावुक कर दिया था, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी शामिल थे.

‘आई लव माई इंडिया’ (1997)

फिल्म परदेश का ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. इसे हरिहरण, कविता कृष्णमुर्ति, शंकर महादेवन और आदित्य नारायण ने गाया था. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे और म्यूजिक नदीम-श्रवण ने तैयार किया था. ये गाना भारत के प्रति गर्व और प्यार को दर्शाता है.

‘मेरा मुल्क मेरा देश’ (1996)

फिल्म दिलजले का ये गाना कुमार सानू, अलका यागनिक और आदित्य नारायण के आवाज में था. जावेद अख्तर के लिखे बोल और अनु मलिक के म्यूजिक ने इस गाने को यादगार बना दिया. ये गाना हमेशा खास दिनों में लोगों द्वारा गाया जाता है.

‘ऐसा देश है मेरा’ (2004)

फिल्म वीर-जारा का यह गाना लता मंगेशकर, उदित नारायण, गुरदास मान और प्रिता मजुमदार ने गाया था। इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन थे। यह गाना भारत के खूबसूरत संस्कृति और प्रकृति का वर्णन करता है।

 ‘तेरी मिट्टी’ (2019)

फिल्म केसरी का ये गाना आज भी हर देशभक्त के दिल को छू जाता है. बी प्राक की आवाज में गाया गया ये गाना मनोज मुंतशिर के लिखे बोलों और शानदार संगीत के साथ एक भावुक संदेश देता है.

 ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (2018)

फिल्म राजी का ये गाना सुनिधि चौहान और अरिजीत सिंह ने गाया है. इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने तैयार किया. ये गाना उन सैनिकों के प्रति आदर और प्रेम व्यक्त करता है जो हमारे देश की रक्षा में समर्पित हैं.

‘वंदे मातरम’ (1997)

एआर रहमान का ये गाना भारतीय संगीत इतिहास का अहम हिस्सा बन चुका है. इसे एआर रहमान ने गाया और कंपोज्ड किया. इसके बोल महबूब कोतवाल ने लिखे थे. ये गाना भारतीय राष्ट्रीयता और देशभक्ति का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: 11 साल की थीं अनुष्का शर्मा, जब उनके पिता ने किया था पाक‍िस्‍तान से युद्ध, मां की हालत देख डर जाती थीं एक्ट्रेस

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi bollywood song Independence Day Hindi Songs Independence Day 2025 special Independence Day 2025
Advertisment