'भजन सम्राट' बने मौलाना? रमजान में अनूप जलोटा को मुस्लिम गेटअप में देख फैंस बोलें- 'कव्वाली का मौसम आ गया '

Anup Jalota: मशहूर गायक अनूप जलोटा की हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

Anup Jalota: मशहूर गायक अनूप जलोटा की हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-19T143835.526

मौलाना बने अनूप जलोटा?

Anup Jalota: अनूप जलोटा देश के जाने-माने सिंगर रहे हैं. उन्होंने 'ऐसी लागी लगन', 'रंग दे चुनरिया', 'जग में सुंदर है दो नाम',  'मैं नहीं माखन खायो',और 'चदरिया झीनी रे झीनी' सहित कई फेमस भजन गाए हैं. उन्हें 'भजन सम्राट' भी कहा गया. भारत सरकार उन्हें पद्म श्री से नवाज चुकी है. अनूप जलोटा यूं तो अक्सर अपने गाने और भजनों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि इस बार वह अपने बदले हुलिए को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

मौलाना बने अनूप जलोटा?

Advertisment

दरअसल, हाल ही में अनूप जलोटा की अलग-अलग गैटअप में दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में वह माथे पर टिका लगाए गले में रुद्राक्ष  की माला पहने माता रानी के सामने नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी में सिंगर मौलाना के गेटअप में ग्रीन कुर्ता और सिर पर टोपी पहने दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वो बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ गले में हरे रंग की माला पहने भी नजर आ रहे हैं. 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

अब अनूप की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.  यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नाम में ही लोटा है... तो क्या कहना', एक यूजर ने लिखा है-  'ये बाबा जी तो राम और रहीम दोनों निकले', वहीं ऐक अन्य यूजर ने लिखा-'तस्बीह गले में कौन पहनता है?' इसी तरह से तमाम यूजर्स अनूप को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा- 'लगता है अब भजन से कव्वाली का मौसम आ गया है. आपको देखकर तो भगवान भी डर जाएंगे कि मेरे भजन सम्राट को क्या हुआ.'लेकिन आपको बता दें कि अनूप ने ये लुक अपनी आने वाली फिल्म भारत देश है मेरा के लिया है, जहां वो एक मौलाना की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है. इसी फिल्म के साथ अनूप जय अन्नपूर्णा मैया फिल्म की भी शूटिंग कर रहे हैं, जहां वो हिंदू धर्म के ही शख्स का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में उनकी वायरल हो रही ये दोनों तस्वीर उनकी फिल्म की शूटिंग का ही हिस्सा है. 

ये भी पढ़ें- रमजान में एक्ट्रेस ने तोड़े पाकिस्तान के नियम, कर डाली ऐसी हरकत, भड़के कट्टरपंथियों ने दे डाली ये धमकी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Anup Jalota singer anup jalota bhajan samrat anup jalota maulana look
Advertisment