'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' से लेकर ‘फूलों का तारों का’ तक, राखी के त्योहार में चार चांद लगाएंगे ये गाने

Raksha Bandhan 2025 Song: आज हर तरफ बहन भाई राखी के त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इस दिन के लिए कुछ स्पेशल और खूबसूरत गाने.

Raksha Bandhan 2025 Song: आज हर तरफ बहन भाई राखी के त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इस दिन के लिए कुछ स्पेशल और खूबसूरत गाने.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana to Phoolon Ka Taaron Ka here is raksha bandhan song list

Raksha Bandhan 2025 Song

Raksha Bandhan 2025 Song: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है. जी हां, इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि कि राखी बांधती है और भाई जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. वहीं इस साल रक्षाबंधन का ये स्पेशल दिन शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है.

Advertisment

ऐसे में इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन बॉलीवुड गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करके राखी के त्योहार की खुशी को दोगुना कर सकते हैं. तो चलिए फिर बिना देरी किये आपको बताते हैं इन गानों के नाम. 

बहना ने भाई की कलाई से 

ये गाना साल 1974 में आई धर्मेंद्र की फिल्म ‘रेशम की डोरी’ का है. जोकि एक सदाबहार गाना है. इसके साथ आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.

फूलों का तारों का 

देव आनंद और जीनत अमान की ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का ये खूबसूरत गाना भी भाई-बहन के प्यार को दिखाता है. इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे लीजेंड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है.

धागों से बांधा 

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का ये गाना भी राखी के त्याहोर के लिए ही बना है. ये गाना आपके दिन में चार चांद लगा देगा. इसे आप अपनी प्ले लिस्ट में रख सकती हैं.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना 

साल 1959 में आई फिल्म 'छोटी बहन' का ये गाना भी राखी के त्योहार और खास बना देता है. इसे भी लता मंगेशकर ने गाया है.

ये राखी बंधन है 

मनोज कुमार की फिल्म 'बेईमान' का ये गाना मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था. इसके साथ भी आप अपना रक्षाबंधन का त्योहार यादगार बना सकती हैं.

इसे समझो ना रेशम का तार भैया 

 फिल्म ‘तिरंगा’ के इस गाने की बिना तो राखी का त्योहार अधूरा और एकदम फीक है.

ये भी पढ़ें: टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं स्मृति ईरानी, 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को छोड़ा पीछे

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi bollywood film raksha bandhan Raksha Bandhan Songs Happy Raksha Bandhan raksha bandhan
Advertisment