Maine Pyar Kiya: जिस फिल्म से मिली शोहरत, उसे भाग्यश्री ने 7 बार मारी थी ठोकर, फिर ऐसे हुई थीं राजी

Maine Pyar Kiya: भागयश्री को आप सभी ‘मैने प्यार किया’ वाली एक्ट्रेस के तौर पर ही जानते होंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी कि भाग्यश्री इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं. इसके पीछे की वजह जानकर आपसब हैरान होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectsecsef (6)

भाग्यश्री क्यों नहीं करना चाहती थीं ये फिल्म?

Maine Pyar Kiya: भागयश्री (Bhagyashree) का ज़िक्र जब भी छिड़ता है तो सबसे पहले लोगों को उनकी डेब्यू फिल्म ‘मैने प्यार किया’ की याद आ जाती है.। फिल्म को रिलीज़ हुए 36 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है. 29 दिसबंर 1989 को रिलीज़ हुई थी सलमान खान और भाग्यश्री की मुख्य भूमिकाओं से सजी ‘मैने प्यार किया’. यही वो इकलौती फिल्म है जिसकी वजह से आज भी भाग्यश्री की स्टारडम बरकरार है.

Advertisment

भाग्यश्री क्यों नहीं करना चाहती थीं ये फिल्म?

यूं तो भाग्यश्री ने ‘मैने प्यार किया’ के बाद भी कुछ फिल्मों और सीरियल्स में काम किया फिर भाग्यश्री को लोग आज ‘मैने प्यार किया’ की सुमन के तौर पर ज्यादा पहचानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या जब भाग्यश्री के पास अपनी फिल्म का ऑफर लेकर गये थे, तब भाग्यश्री ने फिल्म का ऑफर पहले ठुकरा दिया था. भाग्यश्री की इच्छा फिल्मों में काम करने की नहीं बल्कि विदेश जाकर पढ़ाई करने की थी. फिल्म से जुड़े किस्सों और सूरज बड़ाजात्या के इस ऑफर को बार-बार ठुकराने की वजह का खुलासा भाग्यश्री ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

इस वजह से नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

आपको जानकर हैरानी होगी की भाग्यश्री की मासूम चेहरे वाली खूबसूरती सूरज बड़जात्या को इस कदर पसंद आई थी कि वो हर कीमत पर उन्हें अपनी फिल्म में साइन करना चाहते थे. लेकिन भाग्यश्री आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थीं.जबकि उनके पिता चाहते थे कि भाग्यश्री इंडिया में रहकर ही पढ़ाई करें. तभी सूरज बड़जाता ने उन्हें ‘मैने प्यार किया’ का ऑफर दे दिया.

आठवीं बार में हुई थीं राजी

भाग्यश्री ने फिल्म की पूरी कहानी सुनी, जो कि उन्हे बेहद पसंद भी आई फिर भी उन्होने सूरज को ना कह दिया. भाग्यश्री  के मुंह से ये ना सुनकर सूरज बड़जात्या को हैरानी तो हुई लेकिन फिर भी उन्होने हार नहीं मानी और कहानी में थोड़ा सा बदलाव करके फिर उनके पास पहुंचे. एक बार फिर भाग्यश्री ने नया बहाना बना दिया. इस तरह से देखते ही देखते भाग्यश्री ने सात बार ‘मैने प्यार किया’ का ऑफर को जिद के चलते ठोकर मार दी. लेकिन जब आठवीं बार सूरज बड़जात्या कहानी में बदलाव करके भाग्यश्री के पास पहुंचे तो वो उन्हें ना नहीं कह पाईं और इस तरह से भाग्यश्री सुमन के रोल में फिट हो गईं.

भाग्यश्री ने शेयर किया था शूटिंग का किस्सा

फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने बताया था कि उनके लिए तब फिल्म की शूटिंग पर जाने का एक्सपीरियंस बिल्कुल ऐसा था जैसे कॉलेज में जाना. क्योंकि ‘मैने प्यार किया’ सूरज बड़जात्या, सलमान और भाग्यश्री तीनों के ही डेब्यू फिल्म थी. सूरज बड़ाजात्या जहां सूमन की मासूमियत बरकरार रखने के लिए उन्हें कोई भी रिहर्सल करने से मना करते थे, वहीं सलमान चाहते थे कि वो रिहर्सल करें. ऐसे में अक्सर सलमान सूरज बड़जात्या से शिकायत भी कर देते थे.

फिल्म रिलीज से पहले कर ली थी शादी

बता दें, कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने फैसला किया था कि वो अपनी फिल्मों में कभी किसी हिरोइन को ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे और अपने इस फैसले पर सलमान आजतक टिके हैं. वहीं फिल्म की रिलीज़ से पहले ही भाग्यश्री ने अपने बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली थी. जिसके बाद भाग्यश्री की एक शर्त की वजह से उनके करियर में ठहराव आ गया था.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय मिनी ड्रेस पहन सास-ससुर संग यूरोप में छुट्टियां मनाती आईं नजर, बच्चन परिवार की ये वायरल तस्वीरें देख कहेंगे Woow!

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें bhagyashree and salman Maine Pyar Kiya bollywood Gossips latest entertainment news actress bhagyashree हिंदी में मनोरंजन की खबरें salman in maine pyar kiya Bhagyashree
      
Advertisment