ऐश्वर्या राय मिनी ड्रेस पहन सास-ससुर संग यूरोप में छुट्टियां मनाती आईं नजर, बच्चन परिवार की ये वायरल तस्वीरें देख कहेंगे Woow!

Bachchan Family: बच्चन परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस वक्त उनके सुर्खियों में आने कि वजह उनकी कुछ यूरोप वेकेशन की वायरल तस्वीरें हैं, जिसमें सास-ससुर के साथ बहू ऐश्वर्या का बेहद ही बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (5)rgvre

बच्चन परिवार की वायरल तस्वीरें

Bachchan Family: बी टाउन के सेलेब्स आए दिन अपने परिवार के साथ समय मिलते ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए विदेश में खूबसूरत नजारों के बीच मस्ती करते दिखाई देते हैं. इसी बीच हमारे हाथ बच्चन परिवार के यूरोप टूर की कुछ तस्वीरें लगी है, जिसमें सभी का एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिल रहा है. खासकर इन वायरल तस्वीरों में बच्चन परिवार की बहू का बोल्ड लुक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर.

Advertisment

वन पीस में दिखीं ऐश्वर्या राय

वायरल हो रहे इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं.  इन तस्वीरों में ऐश्वर्या फ्लोरल वन पीस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं तो वहीं जया बच्चन भी स्कर्ट पहने वेस्टर्न लुक काफी अलग दिख रही हैं. 

New Project (3)ेे

ऐश्वर्या-अभिषेक हाथ पकड़कर घूमते आए नजर

तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक का प्यार भी साफ तौर पर झलक रहा है. देखिए किस तरह से दोनों एक दूसरे के हाथ थामे यूरोप की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. 

्न New ेम्ाि (5)

दोनों ने की खूब शाॅपिंग

वहीं इस दौरान कपल ने मिलकर काफी शाॅपिंग भी की. अभिषेक के हाथ में आप एक बड़ा सा शाॅपिंग बैग देख सकते हैं. 

New P्ेन ्ेroject (4)

सास से गप्पे लड़ाती दिखीं ऐश्वर्या

एक तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन के साथ दिख रही हैं. तो एक में दोनों सास -बहू आपस में बातचीत करते नजर आ रही हैं. ये देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच शुरुआत से ही काफी अच्छी बाॅन्डिंग है.

वायरल हो रही तस्वीरें

वही अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि इन तस्वीरों में आराध्या बच्चन क्यों नहीं दिख रही है, तो आपको बता दें कि ये तस्वीरें काफी पुरानी हैं. ये तस्वीरें ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के कुछ ही समय के बाद की है, जब पूरा परिवार साथ में यूरोप वेकेशन पर गया था. फिलहाल लंबे समय बाद एक बार फिर बच्चन परिवार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है. 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के इतिहास की सबसे झगड़ालू कंटेस्टेंट, खौफ में रहते थे घरवाले, जानें अब कहां हो गई गायब

Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Jaya Bachchan Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan bachchan family latest Amitabh Bachchan Family Photo मनोरंजन की खबरें Bachchan Family latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment