सलमान खान की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस 23 फरवरी यानी की आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने 1987 में टेलीविजन पर आने वाले शो अमोल पालेकर के 'कच्ची धूप' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और आज ऐसा कोई नहीं है जो कि उन्हें नहीं जानता होगा. उनका नाम आज हर किसी की जुबान पर है. आइए आपको एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में बताते हैं.
कौन है एक्ट्रेस
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस भाग्यश्री की, जो 23 फरवरी यानी आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से खूब नाम कमाया था. एक्ट्रेस का जन्म 1969 को मुंबई में माधवराव और राज्य लक्ष्मी पटवर्धन के घर में हुआ था. भाग्यश्री पटवर्धन के तौर पर जन्म लेने वालीं एक्ट्रेस महाराष्ट्र के शाही मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
भागकर की थी शादी
भाग्यश्री ने 1990 में अपने पुराने दोस्त हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. उनका परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ था, फिर भी एक्ट्रेस ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया. बाद में, हिमालय दासानी के साथ भाग्यश्री ने घर से भागकर शादी की थी.
पति के साथ की थी एक्टिंग
एक्ट्रेस के पति हिमालय दासानी ने भी एक्टिंग में काम किया है. दोनों ने ‘त्यागी’, ‘कैद में है बुलबुल’ और ‘पायल’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी को 2019 में जुआ रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. भाग्यश्री अपने बेटे अभिमन्यु को एक्टिंग को सीरियसली लेने के लिए प्रेरित करती हैं. वो उन्हें एक बड़ा एक्टर बनते देखना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
एक्ट्रेस आज भले ही फिल्मों में कम दिखती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. और आज भी वह बला की खूबसूरत लगती है. उन्होंने हिंदी के अलावा भोजपुरी, मराठी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए खुशखबरी, Rashami Desai करने जा रही हैं टीवी पर कमबैक? इस शो में आएंगी नजर