Shubhangi Atre Bollywood Debut: 'भाभीजी घर पर' हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से लोगों के बीच मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को लोग बहुत पसंद करते हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने लोगों को काफी हंसाया हैं. अंगूरी भाभी बनकर उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने अंदाज से भी लोगों का दिल जीता है. बीते दिनों अंगूरी भाभी यानि कि शुभांगी अत्रे अपने तलााक को लेकर चर्चा में थीं.
22 साल की टूटी शादी
बता दें कि साल 2003 में शुभांगी की शादी पियूष पूरे संग साथ शादी की थी. हालांकि बीते कुछ सालों से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और 5 फरवरी को शुभांगी और पियूष का 22 साल का रिश्ता खत्म हो गया और दोनों ने ऑफिशियली तौर पर तलाक ले लिया. वहीं पति से अलग होने के बाद अब शुभांगी अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
बाॅलीवुड में करने वाली हैं डेब्यू
जी हां, टीवी के पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' पर ही अब एक फिल्म बनने जा रही है, जिसमें शो के मेन एक्टर्स ही लीड रोल में नजर आएंगे. शो में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली शुभांगी भी इस फिल्म से बाॅलीवुड में अपने कदम रखेंगी. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस अपने डेब्यू को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने टीवी और फिल्मों की शूटिंग के बीत का फर्क बताया है.
फिल्म में काम करने को लेकर एक्ट्रेस हैं नर्वस
शुभांगी आत्रे ने बातचीत के दौरान कहा कि 'मैं एक एक्टर और एक कलाकार हूं और कोई फर्क नहीं पड़ता कि मीडियम क्या है, टीवी हो या फिल्में या फिर ओटीटी या थिएटर. मैं हम जगह अपना 100 पर्सेंट देने में यकीन करती हूं. बेशक 'भाभीजी घर पर हैं', पर अब एक फिल्म बनाई जा रही है, इसलिए काम काफी हद तक वैसा ही है जैसा हम टेलीविजन पर करते हैं. लेकिन फिर भी मैं थोड़ी नर्वस भी महसूस कर रही हूं. मैं बस अपने फैंस से ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं.'
क्या है फिल्म और टीवी की शूटिंग में फर्क?
शुभांगी ने आगे कहा, 'इस फिल्म में कुछ नए कलाकार शामिल हुए हैं, इसलिए उनके साथ केमिस्ट्री बनाना एक नया एक्सपीरियंस है. दूसरा टीवी पर, हम अक्सर परफॉर्म करते समय सुधार करते हैं. लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के लिए हमें काफी सटीक होना पड़ता है. क्योंकि एक फिल्म का रनटाइम 2 से ढाई घंटे का होता है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की ननद के पास है करोड़ों की संपत्ती, जानें ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर कैसे करती हैं कमाई?