सलमान के पिता से पहले हेलेन ने की थी इस शख्स से शादी, किए बहुत जुल्म, सारे पैसे छीन बना दिया कंगाल, दर्दनाक है कहानी

Helen birthday special: ये तो आप सब जानते हैं कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने हेलेन संग दूसरी शादी रचाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेलेन सलीम खान से पहले किसी और की पत्नी थीं. हालांकि इस शादी में उन्होंने काफी दर्द और जुल्म सहा. जानिए कौन थे हेलेन के पहले पति.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (89)

हेलेन पर पहला पति करता था जुल्म

Helen birthday special: बॉलीवुड में 60-70 के दशक में अपने डांस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली हेलेन आज अपना 85वां जन्मदिन मना रही हैं.  हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था और उनका पूरा नाम हेलेन एनी रिचर्डसन (Helen Anne Richardson) है. हेलेन अपने जमाने में कैबरे क्वीन कहलाती थीं. लेकिन हेलन ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी देखें हैं. 

Advertisment

हेलेन ने की थी सलीम से पहले इस शख्स से शादी

वैसे तो हेलेन को बॉलीवुड में सलीम खान की दूसरी पत्नी के रूप में जाना जाता है.लेकिन आपको बता दें कि सलीम खान से शादी करने से पहले हेलेन किसीत और की पत्नी थीं. जी हां, हेलेन की पहली शादी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. सलीम से शादी करने से पहले हेलेन ने फिल्म प्रोड्यूसर पीएन अरोड़ा से शादी  साल 1957 में शादी की थी. इस दौरान हेलेन केवल 19 साल की थीं, और पीएन अरोड़ा तब हेलेन से 27 साल बड़े थे.

पहला पति करता था जुल्म

हालांकि पीएन अरोड़ा के साथ हेलन की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. दोनें के बीच पैसों को लेकर झगड़े होने लगे थे. पैसों की वजह से हेलेन के पति उनपर काफी जुल्म भी करते थे. फिर एक दिन हेलेन के सामने जो सच सामने आया उससे उनके होश ही उड़ गए. दरअसल, सच सामने आया कि उनके पति उनके सारे पैसे अपने नाम कर लिए थे और देखते ही देखते एक्ट्रेस पूरी तरह कंगाल हो गईं. नतीजा ये रहा कि पति ने किराया नहीं दिया तो उनका घर भी छीन लिया गया. जिसके बाद हेलन ने पति से अलग होने का फैसला ले लिया. शादी के 16 साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया.   

इस तरह सलीम खान से हुआ प्यार

वहीं पीएन अरोड़ा से अलग होने के बाद हेलेन की मुलाकात राइटर सलीम खान से हुई. सलीम ने उन्हें 'डॉन', 'दोस्ताना' और 'शोले' जैसी कई फिल्मों में काम दिलवाया. इसके बाद से सलीम खान और हेलेन की दोस्ती गहरी होने लगी, वे करीब आने लगे. फिर धीरे-धीरे हेलेन 4 बच्चों के पिता को दिल दे बैठीं और दोनों ने शादी रचा ली. हालांकि इनकी शादी से पहले सलीम खान का पूरा परिवार काफी नाराज था. फिर धीरे-धीरे एक-एक करके सबने हेलेन को परिवार में एक्सेप्ट किया. 

ये भी पढ़ें- स्टेज पर सबके सामने खुली पॉपुलर सिंगर की ड्रेस, फिर ऐसे बचाई अपनी इज्जत, देखें Video

latest-news helen Entertainment News in Hindi HelenDancer Helen Birthday bollywood gossip Salman Khan Bollywood News salim khan
      
Advertisment