Advertisment

स्टेज पर सबके सामने खुली पॉपुलर सिंगर की ड्रेस, फिर ऐसे बचाई अपनी इज्जत, देखें Video

Taylor Swift Oops Moment: पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट मियामी में एरास टूर पर थीं. इस दौरान स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के समय वो वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Taylor Swift

Taylor Swift Oops Moment

Advertisment

Taylor Swift Oops Moment: स्टार्स की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं. कई बार एक्टर-एक्ट्रेस के साथ स्टेज पर ऐसा हादसा हो जाता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जो ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई है, कई इससे बच भी जाती है, लेकिन कुछ को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए स्टार के साथ एक हादसा हो गया है. लेकिन इस बार ये कोई हसीना नहीं बल्कि फेमस पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट थीं. लाइव शो में गाते हुए सिंगर की ड्रेस पीछे से खुल गई. 

लाइव शो में खुली सिंगर की ड्रेस

दरअसल, पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट मियामी में एरास टूर पर थीं. इस दौरान स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के समय वो वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई. ‘पीपुल’ मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, मियामी में टेलर व्हाइट कलर का गाउन पहनकर परफॉर्म कर रही थीं. लेकिन अचानक पीछे से उनकी ड्रेस की चैन खुल गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जैसे ही चैन खुली तो सिंगर ने अपना शो रोक दिया और मदद के लिए लोगों को बुलाया फिर सिंगर की ड्रेस की चैन को बंद किया गया. पहने एक महिला ड्रेस की चैन लगाने की कोशिश कर रही थी, फिर जब उससे नहीं हुआ तो वहां मौजूद एक शख्स ने भी उसकी मदद की और ड्रेस की चैन को लगाया. 

लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट

ड्रेस की चैन बंद होते ही सिंगर टेलर स्विफ्ट दोबारा से आगे बढ़कर परफॉर्म करना शुरू कर देती हैं.  इस दौरान उनके पीछे खड़े लोग उनका वीडियो बनाते हैं. टेलर स्विफ्ट का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिए लिखा- ''क्या हो गया अचानक', दूसरे यूजर ने कहा- 'यह माइक की खराबी थी, उसे ठीक करने के लिए उन्हें उसकी ड्रेस खोलनी पड़ी' वहीं एक ने तो ये तक कह दिया कि ये सब स्क्रिप्टेड होता है. 

ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर ये करते नजर आए Anushka-Virat, कपल के अनोखे अंदाज पर फिदा हो गए फैंस

taylor swift eras tour Actress oops moment taylor swift tour oops moment oops moment video taylor swift songs Taylor Swift taylor swift hit songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment