श्रीदेवी की देवरानी ने शादी से पहले इस मर्द के साथ किया था 'वन नाइट स्टैंड', कपूर खानदान की बहू ने खुद किया खुलासा

Actress one night stand:आज हम आपको कपूर खानदान की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर आग लगा है. इस बयान में उन्होंने शादी से पहले 'वन नाइट स्टैंड' करने की बात कही है.

Actress one night stand:आज हम आपको कपूर खानदान की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर आग लगा है. इस बयान में उन्होंने शादी से पहले 'वन नाइट स्टैंड' करने की बात कही है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-15-Nov-2024-04-49-PM-2290

शादी से पहले वन नाइट स्टैंड कर चुकीं ये हसीना

Actress one night stand: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिनकी वाइफ भले ही फिल्मों में नहीं लेकिन वो सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान से लेकर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत तक का नाम शामिल है. ऐसी ही एक हसीना है जो कपूर खानदान की बहू हैं. उनके पति जहां बाॅलीवुड स्टार हैं तो वह एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन है. कपूर खानदान की ये बिजनेसवुमेन बहू इस वक्त अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बयान में उन्होंने शादी से पहले 'वन नाइट स्टैंड' की बात कहकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. 

Advertisment

कौन है कपूर खानदान की बहू?

हम बात कर रहे कपूर खानदान 2.0 फैमिली की बहू महीप कपूर की. महीप कपूर बाॅलीवुड एक्टर संजय कपूर की बीवी हैं. 42 साल की महीप एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं. हाल ही में महीप कपूर नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलेस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दिखीं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये शो चर्चा में भी है. इसी बीच हाल ही में महीप रौनक रजानी के शो में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी लाइफ की बातें की और हैरान कर देने वाले खुलासे किए. 

शादी से पहले एक्ट्रेस ने किया वन नाइट स्टैंड

महीप ने इंटरव्यू में संजय संग शादी और पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मेरी और संजय की लव स्टोरी काफी सिंपल थी. मैंने बस एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया. मुझे ये पता नहीं था कि मैं उसी आदमी से शादी करने वाली हूं. जब मैं उनकी पार्टी में गई तो मैं नशे में धुत थी. इस दौरान मैं पूरे संजय के पूरे परिवार से भी मिली. सास-ससुर, अनिल, सुनीता, श्रीदेवी.' लेकिन नशे की हालत में भी उन्होंने मुझे अपने घर की बहू के तौर पर एक्सेप्ट कर लिया. हम लोगों का कोई प्रपोजल वाला कुछ नहीं हुआ था.' महीप का ये बयान लोगों के लिए काफी हैरान कर देने वाला है, यही वजह है कि इस वक्त हर तरफ महीप की ही चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- IPL टीम की मालकिन ने 3 क्रिकेटर्स संग लड़ाया इश्क, शादी से पहले बनीं 34 बच्चों की मां!

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Sanjay Kapoor Maheep Kapoor
      
Advertisment