/newsnation/media/media_files/2025/11/27/bappi-lahiri-birth-anniversary-2025-11-27-05-42-21.jpg)
Bappi Lahiri Birth Anniversary
Bappi Lahiri Birth Anniversary: इंडियन म्यूजिक वर्ल्ड में रॉक और फ्यूज़न (फॉस्ट) संगीत की शुरुआत करने वाले मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लहिरी का 27 नवंबर को 73वां जन्मदिन है. महज 3 साल की उम्र में तबला सीखने वाले बप्पी दा ने अपने करियर में 500 से अधिक गानों की रचना की और इंडस्ट्री को नई धुनों, नए अंदाज और डिस्को बीट्स का तोहफा दिया.
इतना ही नहीं, उनके गोल्ड प्रेम के किस्से भी खूब मशहूर रहे. सोने की कई चेन, ब्रेसलेट और अंगूठियां उनकी पहचान बन चुके थे. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें सोने का ये शौक कैसे लगा? इस बात का दिलचस्प किस्सा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया था. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
यहां से मिली गोल्ड पहनने की प्रेरणा
1972 में जन्मे अलोकेश लहिरी, जिन्हें दुनिया बप्पी लहिरी के नाम से जानती है, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पले-बढ़े. उन्होंने बताया था कि वो हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एल्विस प्रेस्ली के बड़े फैन थे. एल्विस को हमेशा सोने की चेन पहने देखकर वो काफी प्रभावित हुए और तभी से गोल्ड पहनना उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बन गया. साल 2014 में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 किलोग्राम चांदी है.
करियर की शुरुआत और इंडस्ट्री में पहचान
बप्पी लहिरी ने संगीत निर्देशन की शुरुआत 1974 की बंगाली फिल्म ‘दादू’ से की, जिसके गीत लता मंगेशकर की आवाज में रिकॉर्ड हुए थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 1973 की फिल्म ‘नन्हा शिकारी’ से डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1982 में आई सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने दिलाई. इस फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, जिसे विजय बेनेडिक्ट ने गाया. इस गाने ने बप्पी दा को रातों-रात ‘डिस्को किंग’ बना दिया.
किशोर कुमार से था खास रिश्ता
वहीं कम ही लोग जानते हैं कि बप्पी लहिरी का दिग्गज गायक किशोर कुमार से पारिवारिक संबंध था. जी हां, किशोर दा उनके मामा लगते थे. दोनों ने साथ में कई यादगार गाने दिए. बता दें कि किशोर कुमार का अंतिम गाना ‘गुरु गुरु’ (फिल्म ‘वक्त की आवाज’) भी बप्पी लहिरी ने ही कंपोज किया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सुरेश रैना से चहल तक, मालती के सपोर्ट में उतरे क्रिकेटर्स, इन 14 लोगों ने की वोट की अपील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us