/newsnation/media/media_files/2025/05/04/Mkqu6APKtnKcCcWO5NiB.jpg)
Vaani Kapoor Deletes Abir Gulaal Posts
Vaani Kapoor Deletes Abir Gulaal Posts: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इस समय चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही थी. जिसके बाद भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे. इसी बीच अब वाणी ने भी 'अबीर गुलाल' फिल्म को लेकर एक बड़ा एक्शन ले लिया है.
वाणी कपूर ने अबीर गुलाल को लेकर उठाया ये कदम?
दरअसल, भारत में फवाद खान के इंस्टाग्राम के ब्लॉक होते ही अब वाणी कपूर के इंस्टग्राम से भी फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट अचानक से गायब हो गए हैं. ऐसे में इसके बाद से ही लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि ऐसा वाणी कपूर ने खुद किया है या फिर कुछ और बात है. तो बता दें कि सच्चाई ये नहीं है जी हां, ये पोस्ट एक्ट्रेस ने खुद नहीं हटाई है. दरअसल, फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट फवाद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे और जैसे ही उनका इंस्टा अकाउंट भारत में बैन हुआ वैसे ही उनके द्वारा किए सभी पोस्ट भी गायब हो गए.
फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट गायब
वहीं बता दें कि 'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वाणी कपूर के अपोजिट पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले थे. ये फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी. वाणी ने इस फिल्म से जुड़ी पोस्ट्स दवाद खान के साथ इंस्टाग्राम पर कोलैब के रूप में शेयर की थीं. लेकिन अब भारत में फवाद का अकाउंट बंद कर दिया गया है, जिसके चलते उनकी कोलैब पोस्ट्स भी वाणी के अकाउंट से हट गई हैं.