'इस तरह के सीन्स करने में अजीब फील करते हैं', Aaditi Pohankar ने 'शी' और 'आश्रम' जैसी सीरीज में बोल्ड सीन्स को लेकर कही ये बात

Aaditi Pohankar On Intimate Scenes: अदिति पोहनकर ने 'शी' और 'आश्रम' जैसी सीरीज में कई बोल्ड सीन्स परफॉर्म किए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है.

Aaditi Pohankar On Intimate Scenes: अदिति पोहनकर ने 'शी' और 'आश्रम' जैसी सीरीज में कई बोल्ड सीन्स परफॉर्म किए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aaditi Pohankar talk about bold scenes in web series She and Ashram actress said It feels weird to do such scenes....

Aaditi Pohankar On Intimate Scenes

Aaditi Pohankar On Intimate Scenes: 'शी' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में काम करके अदिति पोहनकर ने फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. जी हां, इन सीरीज में अपनी एक्टिंग से अदिति अब हर तरफ छा गई हैं. इन सीरीज में लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया और उनकी खूब तारीफ भी की. इसके साथ ही अदिति पोहनकर इन वेब सीरीज में काम करके रातोंरात स्टार बन गई थीं. वहीं इन सीरीज में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन्स किए थे, जिनपर अब उन्होंने खुलकर बात की है.

Advertisment

इंटिमेंट सीन्स को लेकर बोली अदिति

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदिति ने बोल्ड सीन्स को लेकर बात की है. वहीं जब उनसे वेब सीरीज 'आश्रम' में चंदन रॉयल सान्याल के साथ बोल्ड सीन्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने को-स्टार की तारीफ की. अदिति ने कहा, 'चंदन रॉय सान्याल के साथ इस तरह के सीन्स करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. हम दोनों के पास एक्टर्स. यहां एक ग्रुप काम करता है. इम्तियाज सर ने एक बार कहा था कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष इस तरह के सीन्स करने में थोड़ा अजीब फील करते हैं. इन सीन्स को करने में चंदन रॉय सान्याल ने मुझे सहज कराया. वो बार-बार मुझसे पूछते थे क्या तुम ठीक हो?'

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे सीन्स को करे हुए किसी भी एक्टर को केयरफुल रहने की जरूरत होती है. अदिति ने कहा, 'अगर हाथ यहां का वहां भी चला गया तो गलती हो सकती है. हालांकि, ये गलतफहमी भी हो सकती है.. एक लड़की, महिला और को-एक्टर होने के नाते अपने को-स्टार का ध्यान रखा हमारी जिम्मेदारी होती है.' 

ये भी पढ़ें: Allu Arjun ने एयरपोर्ट पर की गिरी हुई हरकत! यूजर्स के निशाने पर आए एक्टर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Aashram 3 Aashram 3 actress Aashram 2 Aashram Web Series Ashram Aaditi Pohankar aashram actress Aaditi Pohankar Bold Scene
      
Advertisment