IAS अफसर बनना चाहती थीं टीवी की पार्वती, पिता के खिलाफ जाकर बनीं एक्ट्रेस, बिना शादी के बनी मां

TV Actress: आज हम आपको उस टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी पर इंटिमेट सीन देकर तहलका मचा दिया था. वहीं ये एक्ट्रेस बिना शादी के एक बेटी की मां भी हैं. जानिए उनके बारे में.

TV Actress: आज हम आपको उस टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी पर इंटिमेट सीन देकर तहलका मचा दिया था. वहीं ये एक्ट्रेस बिना शादी के एक बेटी की मां भी हैं. जानिए उनके बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-11T194549.193

IAS अफसर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

TV Actress sakshi tanwar: टीवी जगत से निकलकर फिल्मों की दुनिया तक नाम कमाने वाली साक्षी तंवर आज किसी पहचान कि मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है. डेली टीवी शो 'कहानी घर घर की' बात हो या फिर फिल्म 'दंगल' में पहलवान बेटियों के मां का किरदार, साक्षी ने अपने हर किररदार से लोगों का दिल जीता है 

IAS अफसर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

Advertisment

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साक्षी तंवर कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनकी ख्वाहिश थी कि वह IAS अफसर बनें. लेकिन किस्मत ने उन्हें टाॅप एक्ट्रेस बना दिया. हालांकि साक्षी के पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्ट्रेस बने, जिसके बाद साक्षी ने पिता के खिलाफ जाकर एक्टिंग को बतौर करियर के तौर पर चुना. एक्ट्रेस ने 1998 में टीवी शो 'अलबेला सुर मेला' से डेब्यू किया था. इसे उन्होंने होस्ट किया था. लेकिन उन्हें स्टारडम 'कहानी घर घर की' शो में पार्वती के किरदार से मिली.  

इंटिमेट सीन देकर मचाया था तहलका

हालांकि इससे ज्यादा सफलता साक्षी को सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो से मिली. इसमें एक्ट्रेस ने राम कपूर संग 17 मिनट तक इंटिमेट सीन देकर तहलका मचा दिया था. दोनों के बेडरूम सीन को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे.  क्योंकि ये सीन टीवी सीरियल में सबसे पहला और लंबा लिपलॉक सीन था. यही वजह था कि इस सीन से बवाव मच गया था और एक्ट्रेस के पिता ने फोन तक कर दिया था. जिसके बाद एकता कपूर को माफी तक मांगनी पड़ी थी.

बिना शादी बेटी को लिया गोद

वहीं आपको बता दें कि साक्षी तंवर सिंगल मदर भी हैं.  साक्षी ने 45 साल की उम्र में 1 बेटी को गोद लिया था. तब से वह सिंगल मदर की जिम्मेदारी निभा रही है. बिना शादी के किसी के लिए भी ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. साक्षी तंवर टीवी के अलावा बाॅलीवुड कि दुनिया की भी रॉकस्टार हैं. कई फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र दोनों बीवियों से दूर फार्महाउस पर क्यों अकेले काट रहे जिंदगी, वजह जानकर होंगे हैरान

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sakshi Tanwar Entertainment Latest News sakshi tanwar birthday sakshi tanwar latest news sakshi tanwar age sakshi tanwar kissing scene actress sakshi sakshi tanwar career life
Advertisment