/newsnation/media/media_files/2025/05/04/ZdDwYNLcd2JGeRDmvKfq.jpg)
Babil Khan crying video truth revealed
Babil Khan Video Truth Revealed: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बबिल खान इस समय चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. शेयर किए गए वीडियो में बबिल रोते हुए नजर आ रहे थे. वहीं इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड के फेक लोगों के बारे में भी बात की, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहीं, इसके बाद बबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. ऐसे में अब बबिल खान की तरफ से इस वीडियो को लेकर एक आधिकारिक बयान सामने आया है. आइए आपको बताते हैं.
बाबिल की टीम ने जारी किया बयान
आपको बता दें कि हाल ही में बबिल खान की टीम ने एक ऑफिसियल बयान जारी कर चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो का सच भी बताया है. वहीं अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और अर्जित सिंह समेत सभी सेलेब्स को दिए बयान पर सफाई भी दी. अब बबिल की टीम ने मीडिया और लोगों से खास रिक्वेस्ट की है कि कटे हुए वीडियो क्लिप के आधार पर निष्कर्ष न निकालें और इसकी बजाय उनके शब्दों के पूरे संदर्भ को समझें.
ये है वीडियो का सच
जारी किए गए बयान में लिखा हुआ है कि, 'पिछले कुछ सालों में, बबिल खान को उनके काम के लिए और मेंटल हेल्थ को लेकर उनके विचारों के लिए अपार प्रेम और सराहना मिली है. हर किसी की तरह, बबिल को कभी-कभी मुश्किल दिन झेलने पड़ सकते हैं और ये ऐसा ही एक दिन था. हम उनके सभी शुभचिंतकों को ये आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे. जहां तक बात उस वीडियो की है, तो हम ये साफ करना चाहते हैं कि बबिल का वो वीडियो क्लिप गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उसके अर्थ को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.’