Babil Khan Crying Video : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल एक वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी. जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं.
Babil Khan Crying Video : बाबिल खान इस वक्त लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फेक लोगों के बारे में बात की और इंडस्ट्री के कुछ नामी लोगों का जिक्र भी किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. वहीं इसके बाद बाबिल ने अपना instagram अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था. वहीं अब उनकी टीम ने अस वीडियो का सच बताया है.
बाबिल की टीम ने दी सफाई
इस बयान में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बाबिल खान को उनके काम के लिए और मेंटल हेल्थ को लेकर उनके विचारों के लिए अपार प्रेम और सहराना मिली है. हर किसी की तरह बाबिल को भी कभी-कभी मुश्किल दिन झेलने पड़ते हैं और यह उनमें से एक दिन था. हम उनके सभी शुभचिंतकों को यह बताना चाहते हैं कि वह पूरी तरीके से सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे. जहां तक बात उस वीडियो की है तो हम यह साफ करना चाहते हैं कि बाबिल का वो वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया और उसके अर्थ को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें- कैसे हुआ पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, सामने आई ये बड़ी वजह