Babil Khan Crying Video : इरफान खान के बेटे बाबिल खान के रोते हुए वीडियो का सच आया सामने, टीम ने दी सफाई

Babil Khan Crying Video : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल एक वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी. जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं. 

Babil Khan Crying Video : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल एक वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी. जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update

Babil Khan Crying Video :  बाबिल खान इस वक्त लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फेक लोगों के बारे में बात की और इंडस्ट्री के कुछ नामी लोगों का जिक्र भी किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. वहीं इसके बाद बाबिल ने अपना instagram अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था. वहीं अब उनकी टीम ने अस वीडियो का सच बताया है. 

Advertisment

बाबिल की टीम ने दी सफाई

इस बयान में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बाबिल खान को उनके काम के लिए और मेंटल हेल्थ को लेकर उनके विचारों के लिए अपार प्रेम और सहराना मिली है. हर किसी की तरह बाबिल को भी कभी-कभी मुश्किल दिन झेलने पड़ते हैं और यह उनमें से एक दिन था. हम उनके सभी शुभचिंतकों को यह बताना चाहते हैं कि वह पूरी तरीके से सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे. जहां तक बात उस वीडियो की है तो हम यह साफ करना चाहते हैं कि बाबिल का वो वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया और उसके अर्थ को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- कैसे हुआ पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, सामने आई ये बड़ी वजह

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news Babil Khan Babil Khan Bollywood babil khan irfan khan son हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Babil Khan Video Babil Khan latest news Babil Khan Depression Babil Khan Crying Video
      
Advertisment