अगले हफ्ते सिनेमाघरों में एक दूसरे से भिड़ेंगी ये 7 फिल्में, लिस्ट में Baaghi 4 भी शामिल

September First Week Theatrical Releases: सिनेमा लवर्स के लिए अगला हफ्ता काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. जी हां, अगले हफ्ते 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं.

September First Week Theatrical Releases: सिनेमा लवर्स के लिए अगला हफ्ता काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. जी हां, अगले हफ्ते 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Baaghi 4 to the bengal files These 7 films will clash with each other in theatres next week

September First Week Theatrical Releases

September First Week Theatrical Releases: आना वाला महीना सितंबर सिनेमा लवर्स के लिए काफी स्पेशल होने वाला है. जी हां, इस महीने में काफी सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं 4 और 5 सितंबर 2025 को कई बड़ी और मच अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. हिंदी से लेकर तमिल, कन्नड़, तेलुगु और गुजराती फिल्मों तक, हर भाषा के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद रहेगा. एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का अनुभव देंगी. तो आइए जानते हैं किन-किन फिल्मों से सितंबर की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है.

Advertisment

बागी 4 (हिंदी)

बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त एक बार फिर टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार एक्शन से सजी है. जी हां, फिल्म में टाइगर और संजय दत्त के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. वहीं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. 

दिल मद्रासी (तमिल)

वहीं ए.आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल मद्रासी' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसे श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बनाया गया है. विद्युत जामवाल की एंट्री से एक्शन का डोज दोगुना हो गया है. बता दें कि ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी. 

द बंगाल फाइल्स (हिंदी)

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री 'द बंगाल फाइल्स' के जरिए बंगाल के इतिहास और सामाजिक सच्चाइयों को उजागर करेंगे. फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार सहित कई कलाकार मौजूद हैं. ये फिल्म भी 5 सितंबर को रिलीज होगी. 

केडी: द डेविल (कन्नड़)

1970 के दशक की बैकग्राउंड पर आधारित ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है. इसका टीजर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. इस फिल्म में ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही जैसे स्टार्स भी शामिल हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म 4 सितंबर को रिलीज होने वाली है. 

31 डेज (कन्नड़)

इस फिल्म में हॉरर, कॉमेडी और थ्रिलर का अनोखा मिश्रण है. एक अनोखे कांसेप्ट पर बनी यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और डराने दोनों का काम करेगी. ये 5 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

घाटी (तेलुगु)

निर्देशक कृष जागरलामुंडी की 'घाटी' एक सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ड्रग्स तस्करी और अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बेहद रियलिस्टिक तरीके से पेश किया गया है. अनुष्का शेट्टी का दमदार अभिनय फिल्म की हाईलाइट है. ये फिल्म भी 5 सितंबर को रिलीज होगी. 

नानखटाई (गुजराती)

‘नानखटाई’ तीन अलग-अलग किरदारों की ज़िंदगी की कहानी है जो दर्शकों को भावनाओं से भर देगी. संघर्ष, उम्मीद और खुशी की ये कहानी दिल को छू लेने वाली है. बता दें कि ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: 'खाना मैं बनाती हूं, वो किचन में जाती तक नहीं', Hina Khan की सास ने सबके सामने खोली एक्ट्रेस की पोलपट्टी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Baaghi 4 upcoming movies The Bengal Files September First Week Theatrical Releases
Advertisment