/newsnation/media/media_files/2025/09/05/baaghi-4-ott-release-know-when-and-on-which-platform-it-will-stream-tiger-shroff-film-2025-09-05-12-40-17.jpg)
Baaghi 4 OTT Release
Baaghi 4 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बागी 4' आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं 'बागी' फ्रैंचाइज़ी की इस चौथी किस्त को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जी हां, ए. हर्ष के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर श्रॉफ की टक्कर दिग्गज अभिनेता संजय दत्त से होती नजर आ रही है. दोनों कलाकारों का दमदार और खूंखार अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
‘रॉनी’ के किरदार में टाइगर श्राफ ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म बागी 4 देखने वाले लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक दर्शक ने कहा- 'बहुत अच्छी फिल्म है, मजा आया देखकर, मैं इसे 5 में से 5 स्टार दूंगी.' दूसरे ने कहा- 'बहुत बढ़िया फिल्म है, पैसे वसूल नहीं डबल पैसा वसूल लगी फिल्म', वहीं, तीसरे दर्शक ने कहा- 'एक्शन-रोमांस सब कुछ फूल पैकेज फिल्म है.' वहीं, किसी को एक नंबर तो किसी को ये फिल्म धांसू लगी. खासकर लोगों को फिल्म में एक्शन ज्यादा पसंद आ रहा है.
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'बागी 4'?
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और रजत अरोड़ा ने लिखा है, जबकि इसका डायरेक्शन साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है. वहीं बता दें, 'बागी 4' को सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की ओटीटी रिलीज थिएटर में रिलीज के 45 से 60 दिनों बाद हो सकती है. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक तारीख की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है. वहीं इस एक्शन थ्रिलर के आधिकारिक पोस्टर के मुताबिक ये कन्फर्म है कि अमेजन प्राइम वीडियो 'बागी 4' का स्ट्रीमिंग पार्टनर हैं.
दमदार है फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ-साथ सोनम बाजवा और हर्नाज संधू मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. इसके अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेन्द्र लिमये, सौरभ सचदेवा और शीबा आकाशदीप साबिर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'बागी 4' पहले दिन लगभग 11 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग कर सकती है. ये फिल्म एक बार फिर साबित कर रही है कि टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रैंचाइज़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को मिले शानदार रिएक्शन, लोग बोले- 'फिल्म नहीं आईना है'