/newsnation/media/media_files/2025/08/18/baaghi-4-first-romantic-song-guzaara-released-tiger-shroff-and-harnaaz-seen-immersed-in-each-other-2025-08-18-18-26-02.jpg)
Baaghi 4 Guzaara Song
Baaghi 4 Guzaara Song: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं हाल ही में रिलीज हुए टीजर में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला था. ऐसे में अब इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है.
रोमांस और जुनून से भरपूर 'गुजारा'
'गुजारा' गाना आज टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. इस गाने में टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी अपने प्यार में पूरी तरह से डूबा नजर आता है और अपने इश्क के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार दिखता है. फिल्म में रॉनी की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं हरनाज संधू, जो इस गाने में टाइगर के साथ शानदार केमिस्ट्री शेयर करती दिखाई देती हैं.
गाने की म्यूजिकल परफॉरमेंस इस बात का संकेत देती है कि एक्शन से भरपूर 'बागी 4' में रोमांस की एक खूबसूरत परत भी देखने को मिलेगी. ट्रेलर में जहां टाइगर का आक्रामक रूप नजर आया, वहीं 'गुजारा' में उनका भावुक और संवेदनशील पहलू सामने आया है.
इन सिंगर्स ने दी अपनी आवाज
आपको बता दें कि इस गाने को जोश बरार और परंपरा ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल जगदीप और कुमार द्वारा लिखे गए हैं, जबकि संगीत दिया है सलामत अली मतोई और जोश बरार ने. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर गाने को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और फैंस इसे टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे रोमांटिक परफॉर्मेंस बता रहे हैं.
जोश बरार का रिएक्शन
वहीं गाने के गायक जोश बरार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब साजिद नाडियाडवाला सर और भूषण कुमार सर ने इस गाने के लिरिक्स सुने, तभी तय हो गया था कि ये गीत 'बागी 4' का हिस्सा बनेगा. मैं उनके विश्वास और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं. टाइगर और हरनाज ने इसमें जान डाल दी है. दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं.'
फिल्म की रिलीज डेट
'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है और इसकी कहानी और स्क्रिप्ट साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है. ये फिल्म जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांस का मिश्रण होगी. वहीं बता दें कि 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: शादी के लिए बेचैन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey, बोलीं- 'किसी से भी कर लूंगी बच्चा चाहिए बस'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us