Thamma OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर कब आएगी 'थामा'? जानिए कहां देख सकेंगे फिल्म

Thamma Ott Release Date: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'थामा' अब जल्द ओटीटी पर भी देखने को मिल सकती है, इस खबर में जानें आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते है.

Thamma Ott Release Date: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'थामा' अब जल्द ओटीटी पर भी देखने को मिल सकती है, इस खबर में जानें आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
ayushman Khurana an rashmka mandana horror film Thamma ott release expected till mid December

Thamma Ott Release Date

Thamma Ott Release Date:दिवाली के मौके पर रिलीज हुई आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और रश्मिकामंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म 'थामा' (Thamma)फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. बता दें फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है. इस फिल्म में आयुष्मान और रश्मिकाकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, सिनेमाघरों में बुकिंग भी हाउसफुल जा रही है. इस बीच फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में भी जानना चाह रहे हैं.

Advertisment

फिल्म थामा ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म्स पर होगी रिलीज

हॉररकॉमेडी फिल्म 'थामा' को रिलीज के पहले दिन से ही फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी और फैंस इसके ओटीटीरिलीज को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ओटीटीप्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. दरअसल, कोई भी हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब 8 हफ्तों बाद ओटीटी पर आती है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 'थामा' दिसंबर के मिड तक ओटीटीपर रिलीज हो सकती है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की और से ओटीटीरिलीज को लेकर कोई पक्की खबर नहीं है.

फिल्म 'थामा' की दमदार ओपनिंग 

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म 'थामा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ कि कमाई करते हुए साल 2025 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली है. इस हॉरर कॉमेडी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं. बता दें, फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: निधन से 10 दिन पहले ठीक थे Asrani, इवेंट में किया था जमकर डांस, वायरल हुआ वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actress Rashmika Mandanna ayushman khurana Thamma thamma ott release
Advertisment