निधन से 10 दिन पहले ठीक थे Asrani, इवेंट में किया था जमकर डांस, वायरल हुआ वीडियो

Actor Asrani Before Death Video Viral: मशहूर कॉमेडियन एक्टर गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया. इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Actor Asrani Before Death Video Viral: मशहूर कॉमेडियन एक्टर गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया. इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
actor Asrani was fine 10 days before death he danced at event video viral

Actor Asrani Before Death Video Viral

Actor Asrani Before Death Video Viral: हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन एक्टर गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में उन्होंने दोपहर 3 बजे अंतिम सांस ली. 84 वर्षीय अभिनेता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका जाना भारतीय सिनेमा के लिए बेहद दुखद पल है. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. असरानी का ये वीडियो उनके निधन से कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. 

Advertisment

5 दशकों से अधिक लंबा रहा असरानी का करियर

असरानी ने अपने 50 से भी ज्यादा वर्षों के फिल्मी करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, सहज अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. 1975 की सुपरहिट फिल्म 'शोले' में निभाया गया उनका जेलर का किरदार आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार कॉमिक कैरेक्टर में गिना जाता है.

मौत से पहले का वीडियो वायरल

असरानी के निधन से कुछ दिन पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मंच पर नजर आ रहे हैं. बता दें, सिंगर पिंकी मैदासानी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो असरानी के साथ एक सिंधी गाना गा रही हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि असरानी कुछ लोगों के सहारे मंच पर पहुंचते हैं, लेकिन जैसे ही संगीत शुरू होता है, वो झूमने लगते हैं.

पिंकी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ 10 दिन पहले की बात है, वह मंच पर थे और सिंधी धुनों पर नाच रहे थे. वाह! क्या शानदार ज़िंदगी जी. एक सच्चे रत्न कलाकार, हमारे अपने असरानी साहब.'

वीडियो पर फैंस ने लिखी ये बात

इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देने वालों में से कई ने असरानी को 'हमारी मुस्कान' और 'एक युग' कहा. एक यूजर ने भावुक होकर लिखा, 'उन्होंने हर किरदार को इतनी सच्चाई और कुशलता से निभाया कि वे हमेशा याद रहेंगे.' वहीं किसी ने उन्हें 'सादगी और जीवंतता की मिसाल' बताया, तो किसी ने कहा, 'जीना इसी का नाम है.'

ये भी पढ़ें: Chitrangada Singh अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दी तबीयत खराब होने की जानकारी

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Asrani passed away Govardhan Asrani Asrani movie asrani died Actor Asrani Actor Asrani Before Death Video Viral
Advertisment