Arpita Khan के बर्थडे पर आयुष शर्मा ने शेयर किया खास पोस्ट, तो भाभी ने कुछ ऐसे लुटाया ननद पर प्यार

Arpita Khan Birthday: सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान आज अपना बर्थडे मना रही हैं. उनके इस खास दिन पर अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है.

Arpita Khan Birthday: सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान आज अपना बर्थडे मना रही हैं. उनके इस खास दिन पर अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ayush Sharma shared special post on Arpita Khan birthday Bhabhi sshura khan showered love on her

Arpita Khan Birthday

Arpita Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा आज यानी 3 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में इस खास मौके पर उनके पति और एक्टर आयुष शर्मा और भाभी शूरा खान ने सोशल मीडिया पर अर्पिता को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. 

Advertisment

आयुष शर्मा ने फोटो के साथ लिखा प्यार भरा नोट

आपको बता दें कि अर्पिता के पति और एक्टर आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्पिता के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरों में आयुष और अर्पिता अकेले नजर आ रहे हैं, जबकि एक फोटो में पूरा परिवार- आयुष, अर्पिता और उनके बच्चे साथ में पोज दे रहा है.

वहीं इन तस्वीरों के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, 'हम हर दिन तुम्हें सेलिब्रेट करते हैं अर्पिता खान शर्मा... हमारी सबसे मजबूत महिला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई... लो अब जादू की झप्पी.' वहीं इस प्यारे मैसेज ने कपल के फैंस को खूब भावुक कर दिया और उनकी इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आने लगे हैं.

शूरा खान ने ननद के लिए शेयर किया स्पेशल वीडियो

इसके साथ ही अर्पिता की भाभी और अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी अर्पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्पिता के साथ एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो अरबाज और शूरा की शादी के दिन का है, जिसमें शूरा दुल्हन बनी दिख रही हैं. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग और मस्ती देखने लायक है, जो ये साबित करता है कि शूरा और अर्पिता के रिश्ते कितने करीबी हैं.

drtrdsfg

2014 में की थी लव मैरिज

वहीं आपको बता दें कि आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने साल 2014 में लव मैरिज की थी. आज ये कपल एक बेटे और एक बेटी के पैरेंट्स हैं और एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Masti 4 की शूटिंग हुई खत्म, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मिला बड़ा हिंट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ayush Sharma arpita khan Arpita Khan Birthday sshura khan post on Arpita Khan
      
Advertisment