August 2025 Release: जुलाई का महीना बॉलीवुड और टीवी दर्शकों के लिए बेहद खास रहा, खासकर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज के बाद, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और लोगों के दिलों को छू लिया. लेकिन मनोरंजन का ये सिलसिला अगस्त में भी थमने वाला नहीं है. जी हां, आने वाले महीने में कई बड़ी फिल्में और मच अवेटेड टीवी शोज रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और रियलिटी का शानदार तड़का देखने को मिलेगा. तो फिर देर किस बात की आइए जानते हैं अगस्त 2025 में रिलीज होने वाले फिल्मों और शोज की पूरी लिस्ट के बारे में...
धड़क 2
सैयारा में एक इमोशनल एंगल देखने को मिला अब अगले महीने अगस्त में जातिवाद के बीच की दीवार को पार करने वाले एक रोमांटिक कपल की कहानी दिखेगी. हम बात कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 की जो 1 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है.
पति पत्नी और पंगा
वहीं कलर्स टीवी का नया शो पति पत्नी और पंगा भी अगले महीने दस्तक देने के लिए तैयार है. ये शो 2 अगस्त से कलर्स और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
सन ऑफ सरदार 2
इसके साथ ही अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी अगले महीने 1 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है.
वॉर 2
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 अगले महीने 14 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
सारे जहां से अच्छा
वहीं बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी की फिल्म सारे जहां से अच्छा को कुछ दिन पहले ही अनाउंस किया गया था. ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
हाउसफुल 5
साथ ही अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 को प्राइम वीडियो पर 1 अगस्त से स्ट्रीम कर दिया जाएगा. वैसे ये फिल्म प्राइम पर आ चुकी है लेकिन अभी इसे देखने के लिए आपको रेंट देना होगा.
छोरियां चलीं गांव
जी टीवी और जी5 पर एक नया रियलिटी शो छोरियां चलीं गांव शुरू हो रहा है. इस शो में टीवी की पॉपुलर हसीनाएं गांव की लाइफस्टाइल में सर्वाइव करती हुईं दिखाई देंगी. ये शो 3 अगस्त से शुरू हो रहा है.
कौन बनेगा करोड़पति 17
वहीं अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 भी अगले महीने अगस्त से दस्तक देने के लिए तैयार है. इस शो का प्रीमियर सोनी टीवी और सोनी लिव पर 11 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें: Saiyaara एक्ट्रेस Aneet Padda के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, जानकर नहीं होगा यकीन