/newsnation/media/media_files/2025/03/28/Sobpy7RbKb9iwxy4a2W8.jpg)
अथिया ने दिखाई बेबी के वेलकम की झलक
Athiya Shetty KL Rahul Baby Girl: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में माता-पिता बने हैं. कपल ने 24.03.2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस गुड न्यूज को न्यूली पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया था, जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाई देने लगे.वहीं अब हाल ही में जन्म के 5 दिन के बाद अथिया और राहुल की नन्ही परी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई है, जहां उनका बेहद ही शानदार अंदाज में स्वागत किया गया. इसकी एक झलक अथिया ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.
अथिया ने दिखाई बेबी के वेलकम की झलक
अथिया ने जो फोटो शेयर की उसमें एक थाल गुलाबी रंग के फूलों से सजा हुआ दिखाई दे रहा है. तो वहीं दूसरे थाल में कुमकुम और अक्षत से भरी दो प्लेटें दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अथिया ने 'ओम' लिखा है. अब एक्ट्रेस की इस फोटो को फैंस उनकी नन्हीं परी के ग्रैंड होम वेलकम से कनेक्ट करके देख रहे हैं. इसी बीच फैंस नन्ही परी की झलक देखने के लिए एक्साइडेट नजर आ रहे हैं.
शादी के 2 साल बाद बने पैरेंट्स
बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में हुई थी. वहीं शादी के 2 साल बाद दोनों ने ऐलान किया था कि 2025 में उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. उन्होंने एक नोट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025.' हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया था. वहीं बीते दिनों अथिया ने इंस्टा पर अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह केएल राहुल के साथ रोमांटिक अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. अथिया के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन चाय के बगान में श्रीलीला संग इश्क फरमाते आए नजर, एक्ट्रेस का शर्म के मारे हुआ ऐसा हाल