/newsnation/media/media_files/2025/11/05/athiya-shetty-celebrate-33-birthday-her-husband-kl-rahul-shares-romantic-photos-and-father-suniel-sh-2025-11-05-16-16-36.jpg)
Athiya shetty / KL Rahul / Suniel Shetty Photograph: (Instagram)
KL Rahul on Athiya Shetty Birthday: सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 5 नवंबर को 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फैंस और सेलेब्स से अथिया को इस खास दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस के पति केएल राहुल ने भी अपनी वाइफ के बर्थडे पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. जी हां, उन्होंने अथिया के लिए एक प्यार-सा पोस्ट शेयर कर अपने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
केएल राहुल ने शेयर किया पोस्ट
अथिया शेट्टी के पति और इंडियन क्रिकेटर ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए उनके बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर की है. जहां एक्ट्रेस के साथ क्रिकेटर ने अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में अथिया अपने पति की बाहों में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में शॉपिंग के दौरान मिरर सेल्फी लेते दिखाई दें रहे हैं. तीसरी फोटो में अथिया सेल्फी लेती दिखाई दें रही हैं, साथ ही बैकग्राउंड में केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं, फोटो पोस्ट के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड, वाइफ, लवर, स्ट्रेस बॉल, गूफबॉल को हैप्पी बर्थडे. मैं हर गुजरते साल के साथ तुमसे और ज्यादा प्यार करता हूं.' वहीं, अथिया ने भी अपने पति की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कैप्शन में एक हार्ट और वर्ल्ड इमोजी से एन्ड किए हैं.
बेटी के बर्थडे पर सुनील शेट्टी ने भी किया पोस्ट
वहीं अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी के लिए पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में अथिया को बहुत प्यार और आर्शीवाद दिया है. बता दें, दिग्गज एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरा दिल जो एक इंसान के अंदर है, एक खूबसूरत आत्म, एक खूबसूरत दिन, जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे, चमकते रहो, विश्वास करते रहो, तुम बने रहो.'
ये भी पढ़ें: 2 States फिल्म के लिए शाहरुख-प्रियंका थे पहली पसंद, फिर अर्जुन-आलिया को ऐसे मिली एंट्री
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us