अथिया शेट्टी के बर्थडे पर पति केएल राहुल और पिता सुनील शेट्टी ने लुटाया प्यार, शेयर की स्पेशल पोस्ट

KL Rahul on Athiya Shetty Birthday: अथिया शेट्टी के बर्थडे के मौके पर पति और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी वाइफ पर प्यार लुटाया है. साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर कर एक प्यार- सा कैप्शन भी लिखा है.

KL Rahul on Athiya Shetty Birthday: अथिया शेट्टी के बर्थडे के मौके पर पति और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी वाइफ पर प्यार लुटाया है. साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर कर एक प्यार- सा कैप्शन भी लिखा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Athiya shetty celebrate 33 birthday her husband Kl rahul shares romantic photos and father suniel Sh

Athiya shetty / KL Rahul / Suniel Shetty Photograph: (Instagram)

KL Rahul on Athiya Shetty Birthday: सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 5 नवंबर को 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.  फैंस और सेलेब्स से अथिया को इस खास दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस के पति केएल राहुल ने भी अपनी वाइफ के बर्थडे पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. जी हां, उन्होंने अथिया के लिए एक प्यार-सा पोस्ट शेयर कर अपने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Advertisment

केएल राहुल ने शेयर किया पोस्ट 

अथिया शेट्टी के पति और इंडियन क्रिकेटर ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए उनके बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर की है. जहां एक्ट्रेस के साथ क्रिकेटर ने अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में अथिया अपने पति की बाहों में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में शॉपिंग के दौरान मिरर सेल्फी लेते दिखाई दें रहे हैं. तीसरी फोटो में अथिया सेल्फी लेती दिखाई दें रही हैं, साथ ही बैकग्राउंड में केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं. 

इतना ही नहीं, फोटो पोस्ट के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड, वाइफ, लवर, स्ट्रेस बॉल, गूफबॉल को हैप्पी बर्थडे. मैं हर गुजरते साल के साथ तुमसे और ज्यादा प्यार करता हूं.' वहीं, अथिया ने भी अपने पति की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कैप्शन में एक हार्ट और वर्ल्ड इमोजी से एन्ड किए हैं.

बेटी के बर्थडे पर सुनील शेट्टी ने भी किया पोस्ट 

वहीं अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी के लिए पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में अथिया को बहुत प्यार और आर्शीवाद दिया है. बता दें, दिग्गज एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरा दिल जो एक इंसान के अंदर है, एक खूबसूरत आत्म, एक खूबसूरत दिन, जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे, चमकते रहो, विश्वास करते रहो, तुम बने रहो.'

ये भी पढ़ें:  2 States फिल्म के लिए शाहरुख-प्रियंका थे पहली पसंद, फिर अर्जुन-आलिया को ऐसे मिली एंट्री

suneil shetty Athiya Shetty KL Rahul
Advertisment