'अब हर हाल में नई दयाबेन लानी होगी', असित मोदी ने 'तारक मेहता' में नई 'दयाबेन' को लेकर कही ये बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक और नई दयाबेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक और नई दयाबेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Asit Modi said we will have bring about new Dayaben in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. लेकिन शो की सबसे चहेती किरदार ‘दयाबेन’, यानी दिशा वकानी 2017 से शो का हिस्सा नहीं हैं. वहीं फैंस आज भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक और नई दयाबेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

'दिशा के जाने से डर गया था'

Advertisment

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में असित मोदी ने खुलासा किया कि जब दिशा वकानी ने 2017 में शो छोड़ा, तो वह बुरी तरह घबरा गए थे. उन्होंने कहा, 'हां ये सवाल लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं. सच कहूं तो जब दिशा ने शो छोड़ा, तो मैं बहुत डर गया था. जेठालाल के साथ दया का किरदार शो के लिए बहुत अहम था. उनका स्टाइल और बोलने का अंदाज पूरे देश में मशहूर हो गया था. इसलिए मैंने बहुत लंबे समय तक किसी और को उनकी जगह लेने के बारे में सोचा ही नहीं.'

'हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है'

असित मोदी ने दिशा वकानी के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'दिशा और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. कोई मनमुटाव नहीं है. मैं आज भी उनके साथ काम करना चाहूंगा. जब वो शो से गईं, तो मैं उम्मीद करता रहा कि वो वापस आएंगी. लेकिन उन्होंने अपनी फैमिली लाइफ को प्राथमिकता दी. वो मां बनीं, और फिर महामारी के दौरान दोबारा मां बनीं. तब मुझे एहसास हुआ कि उनका वापस आना आसान नहीं होगा.'

रक्षाबंधन पर मिले थे दिशा वकानी और असित मोदी

हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर असित मोदी और दिशा वकानी की तस्वीरें सामने आई थीं, जिससे फैंस को एक बार फिर उम्मीद जगी कि दिशा शो में वापसी कर सकती हैं.हालांकि, अब असित मोदी ने साफ कर दिया है कि उन्हें अब हर हाल में नई दयाबेन लानी होगी. असित मोदी ने बताया कि वो 2022-23 से नई दया की खोज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं. अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है. समय आ गया है कि मैं शो में एक नई दया लाऊं.'

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फिर बढ़ीं मुश्किलें, करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट नोटिस जारी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi taarak mehta ka ooltah chashmah news taarak mehta ka ooltah chashmah cast Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Advertisment