/newsnation/media/media_files/2026/01/03/ashish-vidyarthi-and-his-wife-rupali-barua-suffered-minor-injuries-in-road-accident-in-guwahati-acto-2026-01-03-18-01-50.jpg)
Ashish Vidyarthi
Ashish Vidyarthi Accident: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फूड ब्लॉगर आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर अपने और पत्नी के एक्सीडेंट की जानकारी दी. वीडियो सामने आते ही फैंस पेरशान हो गए लेकिन आशीष ने राहत भरी खबर दी. साथ ही इस वीडियो के जरिए एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. तो चलिए जानते हैं कि कैसी है आशीष विद्यार्थी की हालत?
कैसी है आशीष विद्यार्थी की हालत?
आशीष हॉस्पिटल से ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर कह रहे हैं कि, "मैं अजीब से टाइम पर लाइव कर रहा हूं, आप सभी को बताने के लिए कि रुपाली और मैं कल एक रास्ता क्रॉस कर रहे थे जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. हम दोनों ठीक हैं और रुपाली ऑब्जर्वेशन में हैं. और ऑल इज वेल सब ठीक है. छोटा सा चोट आया है लेकिन सब ठीक है वाकिंग टॉकिंग सा ठीक है."
फैंस ने एक्टर के लिए कर रहे हैं दुआ
एक्टर ने इस वीडियो के पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'मैं और रूपाली ठीक हैं हम ऑब्जर्वेशन में हैं लेकिन ठीक हैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद.' जिसके बाद फैंस आशीष के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Shark Tank India 5: अमन गुप्ता से हार्दिक कोठिया तक, जानिए सभी जजों की नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us