आशा भोसले ने अपने पति के बचाव में हिमेश रेशमिया को थप्पड़ मारने की कह दी थी बात, एक कमेंट की वजह से मचा था बवाल

हिमेश रेशमिया ने साल 2006 में आरडी बर्मन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद आशा भोसले उन पर बुरी तरह से भड़क गई थीं और गुस्से में उन्हें थप्पड़ मारने की बात कह दी थी. अब हिमेश ने हाल ही में अपने इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

हिमेश रेशमिया ने साल 2006 में आरडी बर्मन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद आशा भोसले उन पर बुरी तरह से भड़क गई थीं और गुस्से में उन्हें थप्पड़ मारने की बात कह दी थी. अब हिमेश ने हाल ही में अपने इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-26-Mar-2025-06-45-PM-2781

जब हिमेश पर बुरी तरह से भड़क गई थीं आशा

Asha bhosle-Himesh reshammiya: बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर, कम्पोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे सिंगर हैं जिन्हें उनके पहले डेब्‍यू गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया था.  हिमेश अपने गानों के चलते खूब चर्चा में रहते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में सुपरहिट म्यूजिक दिया है. हालांकि इस वक्त सिंगर अपने एक पुराने बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी वजह से काफी बवाल खड़ा हो गया था. 

Advertisment

जब हिमेश पर बुरी तरह से भड़क गई थीं आशा

दरअसल, साल 2006 में हिमेश रेशमिया ने आरडी बर्मन को लेकर एक कमेंट कर दिया था. उनके इस कमेंट पर सिंगर आशा भोसले बुरी तरह से भड़क गई थीं. आशा ताई ने गुस्से में उस दौरान हिमेश को थप्पड़ मारने तक की बात कह दी थी. वहीं अब 19 साल बाद हिमेश ने अपने इस बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है साथ ही आशा भोसले के बयान पर भी रिएक्ट किया. 

अब सिंगर ने मानी अपनी गलती

हिमेश ने हाल ही में इस मामले पर एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए अपनी गलती मानी और कहा कि आशा जी का थप्पड़ मारने की बात कहना सही था. हिमेश रेशमिया ने माना कि उनसे गलती हुई थी. उन्होंने अपने बचाव में आरडी बर्मन को नाक से गाने वाले सिंगर बता दिया था.हिमेश रेशमिया कहते हैं कि आशा भोसले सही थीं और वो अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं. 

 हिमेश ने सालों बाद मानी अपनी गलती

वहीं सिंगर इस दौरान ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए बताते हैं, ‘हम लाइव शो कर रहे थे. सभी को गाने बहुत पसंद आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि मैं नाक से गाता हूं. आज, क्योंकि मैं बहुत सफल हूं, तो मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं नाक से गाता हूं. लेकिन जब मेरे पहले 5-6 गाने रिलीज हुए, जो हिट थे, तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की और उन्हें नाक से गाया हुआ गाना कहा. ऐसे में मैंने अपना बचाव करने के लिए कह दिया था कि आरडी बरमन भी नाक से गाते हैं. आशा भोसले को मेरी वो बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी और उन्होंने कह दिया था कि मुझे थप्पड़ मारना चाहिए. लेकिन मैं मानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए और मैं मान लेता कि मैं नाक से गाता हूं तो बात वहीं खत्म हो जाती’.मालूम हो कि आरडी बर्मन से आशा भोसले ने साल 1980 में शादी की थी. यह दोनों की ही दूसरी शादी थी.दोनों की मुलाकात 70 के दशक में साथ काम करने के दौरान हुई थी.

ये भी पढ़ें- 'गूगल पे है?', भिखारी से इस एक्ट्रेस ने पूछा ये सवाल, फिर जो हुआ उसे देख यूजर्स करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Asha Bhosle himesh reshammiya himesh reshammiya asha bhosle himesh reshammiya rd burman himesh reshammiya asha bhosle controversy
      
Advertisment