/newsnation/media/media_files/2025/12/20/aryan-khan-2025-12-20-11-30-31.jpg)
Aryan Khan Photograph: (Aryan Khan Social Media)
Aryan Khan First Award: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन आर्यन ने एक्टिंग में नहीं बल्की डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा है और उनकी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Bads of Bollywood) ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया था. ये सीरीज लोगों को काफी पसंद आई. वहीं, अब आर्यन को उनके इस काम के लिए बेस्ट डेब्यूटांट डायरेक्टर का अवार्ड मिला. जिसके बाद उनकी स्पीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
आर्यन खान को मिला पहला अवॉर्ड
आर्यन खान को हाल ही में एक मीडिया हाउस की तरफ से द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए बेस्ट डेब्यूडेंट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. आर्यन ने अवॉर्ड लेते हुए स्पीच दी जो अब खूब वायरल हो रही हैं. उन्होंने इस दौरान अपने पिता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी उनकी तरह अवॉर्ड पसंद हैं. आर्यन ने कहा- 'गुड इवनिंग एवरीवन, सबसे पहले मैं अपनी कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स को थैंकयू कहना चाहता हूं जिन्होंने एक फर्स्ट टाइम डायरेक्टर पर इतना भरोसा किया और मेरे साथ इतने प्यार, मेहनत और एंथुसियम के साथ काम किया. ये मेरा पहला अवॉर्ड है और उम्मीद करता हूं मुझे और भी बहुत सारे अवॉर्ड मिलेंगे क्योंकि मेरे डैड की तरह मुझे भी अवॉर्ड्स बहुत पसंद हैं.'
इस शख्स को किया डेडिकेट
आर्यन खान ने ये अवॉर्ड अपने पिता शाहरुख को नहीं किसी और को डेडिकेट किया. उन्होंने कहा- 'ये अवॉर्ड उनके (शाहरुख खान) के लिए नहीं है. ये अवॉर्ड मेरी मां के लिए है क्योंकि मेरी मॉम मुझसे हमेशा कहती हैं जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना और गाली-गलौच बिल्कुल नहीं, और आज इन सभी चीजों के लिए मुझे ये अवॉर्ड मिला है. मेरी मां को दुनिया की सबसे खुश महिला बनाने के लिए धन्यवाद और मुझे पता है कि आज घर जाकर मुझे थोड़ी कम डांट पडे़गी.'
बता दें, इस दौरान आर्यन के साथ उनकी नानी नजर आई. वहीं, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बात करें तो इसका दूसरा सीजन भी आएगा. लेकिन कब इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- दूसरे धर्म में शादी करने के लिए सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दो सालों तक मनाया, मां ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us