करोड़ों के मालिक हैं शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan, जानें क्या है नेटवर्थ

Aryan Khan Net worth: इन दिनों शाहरुख खान के बेटे सुर्खियों में बने हुए हैं. आर्यन खान सीरीज अपना डायरेक्शनल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से करने जा रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आर्यन खान की नेट वर्थ के बारे में.

Aryan Khan Net worth: इन दिनों शाहरुख खान के बेटे सुर्खियों में बने हुए हैं. आर्यन खान सीरीज अपना डायरेक्शनल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से करने जा रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आर्यन खान की नेट वर्थ के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aryan Khan net worth Shahrukh Khan son is owner of crores know here all details

Aryan Khan Net worth

Aryan Khan Networth: शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान अब अपनी पहचान एक्टिंग से नहीं, बल्कि डायरेक्शन और बिजनेस की दुनिया में बना रहे हैं. जी हां, आर्यन जल्द ही वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं. ये सीरीज, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. माना जा रहा है कि इसकी कहानी शाहरुख खान की बॉलीवुड जर्नी से प्रेरित है.

Advertisment

वहीं इस डेब्यू को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है और अब सबकी नजर आर्यन खान की नेट वर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल पर भी है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं आर्यन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

आर्यन खान की नेट वर्थ

आर्यन खान ने बाकी स्टार किड्स की तरह एक्टिंग को करियर नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने बिजनेस और फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में आर्यन खान की नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है. वहीं आपको बता दें कि उन्होंने साल 2022 में 'D’YAVOL' ब्रांड की सह-स्थापना की थी, जिससे उन्होंने बिजनेस की दुनिया में एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने ‘D’YAVOL X’ नाम से एक हाई-एंड फैशन लाइन लॉन्च की, जो युवाओं में काफी लोकप्रिय हुई. आर्यन आज खुद को सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि एक यंग इन्वेस्टर और स्मार्ट इंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित कर चुके हैं.

आर्यन खान की लग्जरी लाइफस्टाइल

आर्यन की लाइफस्टाइल किसी भी बड़े स्टार से कम नहीं है. जी हां, उन्हें लक्जरी कारों का काफी शौक है. वहीं उनके पास कुछ महंगी गाड़ियां भी मौजूद हैं.  उनके पास ऑडी A6, मर्सिडीज GLS 350D जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है, मर्सिडीज GLE 43 AMG कूपे और BMW 730 LD जैसी कई गाड़ियां हैं. आर्यन को बलेनसिएगा के स्नीकर्स और 7.83 लाख रुपए की रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना पहने भी देखा गया. इसके अलावा, फैशन के मामले में भी आर्यन काफी आगे हैं. उन्हें Balenciaga जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के स्नीकर्स पहनते देखा गया है. वो 7.83 लाख की Rolex Cosmograph Daytona घड़ी भी पहन चुके हैं.

दिल्ली में 37 करोड़ की प्रॉपर्टी

वहीं आर्यन खान ने हाल ही में दिल्ली के पंचशील पार्क में एक शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 37 करोड़ बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि साल 2001 में शाहरुख और गौरी ने इसी प्रॉपर्टी का बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर 13 करोड़ में खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत अब करीब 200 करोड़ है. इस इन्वेस्टमेंट से न सिर्फ खान फैमिली की प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो मजबूत हुई है, बल्कि आर्यन की नेट वर्थ में भी बड़ा इजाफा हुआ है.

आर्यन खान का फिल्मी सफर

हालांकि, आर्यन ने एक्टिंग को बतौर करियर नहीं चुना, लेकिन वो बॉलीवुड से हमेशा जुड़े रहे हैं. बचपन में उन्होंने 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इसके बाद उन्होंने 2018 में आई शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. साथ ही 2019 में डिज्नी की फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में उन्होंने ‘सिंबा’ को अपनी आवाज दी, जिसे खूब पसंद किया गया.

वहीं अब आर्यन 2025 में आने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इसकी कहानी शाहरुख के फिल्मी करियर और स्टारडम के उतार-चढ़ाव से प्रेरित है.

ये भी पढ़ें: OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये सीरीज, पंचायत 4 और पाताल लोक को भी पछाड़ा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aryan Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi aryan khan netflix show the bads of bollywood Bads of Bollywood The Bads Of Bollywood Aryan Khan Net worth
Advertisment