आर्यन खान की Bads Of Bollywood का शानदार ट्रेलर रिलीज, दिखी बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया की काली कहानी

Bads Of Bollywood Trailer: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीस मेकर्स ने सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

Bads Of Bollywood Trailer: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीस मेकर्स ने सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aryan Khan Bads Of Bollywood trailer released shows dark story of Bollywood in industry shah rukh k

Bads Of Bollywood Trailer

Bads Of Bollywood Trailer: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीस मेकर्स ने सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. वहीं खास बात ये है कि इसमें शाहरुख खान, आमिर खान और बादशाह से लेकर दिशा पाटनी तक कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. तो चलिए हम आपको इस सीरीज के ट्रेलर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

'द बैडस ऑफ बॉलीवुड' का धमाकेदार ट्रेलर

Advertisment

आर्यन खान की अपकमिंग सीरीज 'द बैडस ऑफ बॉलीवुड' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर चल रहे हैं खेल पर बनी है. स्टार बनने के लिए एक आउटसाइडर को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, इस पर ये सारी कहानी आधारतीत है. इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, विजयंत कोहली, मनोज पाहवा, लीड रोल में हैं. इसके अलावा सीरीज में दिशा पटानी, बादशाह, शाहरुख खान और करण जौहर का कैमियो देखने को मिलेगा. सीरीज का ट्रेलर मजेदार है, और ये फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है.

आमिर और शाहरुख 

वहीं सीरीज की कहानी बॉलीवुड के ईद-गिर्द घूमती है तो इसमें कई सेलिब्रिटीज, स्टार्स नजर आएंगे. ट्रेलर में ही आमिर खान, शाहरुख खान की झलक बड़े ही अलग अंदाज में मिलती है. करण जौहर भी ट्रेलर में नजर आए. इसके साथ ही एसएस राजामौली भी आमिर खान के साथ दिखाई दिए. 

कब और कहां रिलीज होगी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि ये सीरीज 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: मीना कुमारी की बायोपिक करना चाहती है ये 21 साल की एक्ट्रेस, सांवलेपन के कारण झेलना पड़ा था रिजेक्शन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan Aryan Khan Bads of Bollywood The Bads Of Bollywood aryan khan netflix show the bads of bollywood Bads Of Bollywood Trailer
Advertisment