/newsnation/media/media_files/2025/10/08/aryan-khan-and-sameer-wankhede-case-delhi-high-court-issues-notice-to-aryan-and-netflix-2025-10-08-11-50-39.jpg)
Aryan Khan vs Sameer Wankhede
Aryan Khan vs Sameer Wankhede: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के परिवार के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जी हां, वानखेड़े ने शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी. वहीं ये केस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.
हाई कोर्ट ने भेजा समन, 7 दिन में मांगा जवाब
आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अन्य संबंधित पक्षों को समन (नोटिस) जारी किया है और उन्हें 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता वानखेड़े से कहा है कि वो सभी प्रतिवादियों (defendants) को याचिका की प्रति उपलब्ध कराएं.
30 अक्टूबर को अगली सुनवाई
अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 अक्टूबर 2025 तय की है. इससे पहले, बीते हफ्ते कोर्ट ने याचिका में संशोधन करने के सुझाव के साथ सुनवाई टाल दी थी.
मानहानि के आरोप, सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी हवाला
वानखेड़े ने कोर्ट को बताया कि इस सीरीज के ब्रॉडकास्ट के बाद उन्हें, उनकी पत्नी और बहन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये 'पहली नजर में मानहानिकारक और चौंकाने वाला' है. इसके बाद कोर्ट ने माना कि वानखेड़े के पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का उचित कारण है, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा.
वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने रखा पक्ष
वानखेड़े की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने कोर्ट को बताया कि याचिका में संशोधन के लिए आवेदन दायर किया गया है और यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है.
ये भी पढ़ें: 'एहसान फरामोश निकला', Bigg Boss 19 में शहबाज ने निकाली एल्विश यादव पर अपनी भड़ास