/newsnation/media/media_files/2026/01/06/arvind-akela-kallu-aparna-mallik-new-bhojpuri-song-raja-apna-jila-ke-poster-release-2026-01-06-20-39-48.jpg)
Photograph: (Yashi Films)
Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी देसी स्टाइल और दमदार अंदाज की बात होती है अरविंद अकेला कल्लू का नाम आपने आप सामने आ जाता है. अब एक बार फिर कल्लू अपने नए भोजपुरी गाने 'राजा अपन जिला के' के साथ उसी पुराने स्वैग को वापस लाने की तैयारी में हैं. गाने का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है. फैंस को इस गाने से वहीं देसी रंगदारी, स्टाइल और पावर देखने की उम्मीद है जिसके लिए कल्लू जाने जाते हैं.
'राजा अपन जिला के' का जारी हुआ पोस्टर
पोस्टर की बात करें तो इसमें कल्लू का लुक सबसे ध्यान खींच रहा है. ब्लैक जैकेट, काला चश्मा और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वे सब कुछ ये बताता है कि गाने में उनका किरदार पूरी तरह दबंग रहने वाला है. वहीं अर्पणा मल्लिक का ग्लैमरस अंदाज पोस्टर में अलग ही चमक ला रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे अपर्णा, कल्लू की स्टाइल और रुतबे पर पूरी तरह फिदा हैं. दोनों की जोड़ी पोस्टर में ही काफी फ्रेश और अट्रैक्टिव नजर आ रही है, जिससे गाने को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
इस दिन होगा गाना रिलीज
'राजा अपन जिला के' गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह ने आवाज दी है. जबकि इसके बोल राहुल राजा ने लिखे हैं और म्यूजिक एनके वर्मा का है. वहीं यशी फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हो रहा ये गाना 8 जनवरी सुबह 7 बजे यूट्यूब पर आएगा.
ये भी पढ़ें: चट्टान से गिरने के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस की बिगड़ी हालत, दिमाग में आई चोट पर खुद दी हेल्थ अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us