शादीशुदा डायरेक्टर संग शादी करने वाली इस एक्ट्रेस की कोख हमेशा के लिए रह गई सूनी

Bollywood Actress Story: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सिनेमा में खूब नाम कमाया, लेकिन उन्हें आज भी अपने एक फैसले पर पछतावा होता है.

Bollywood Actress Story: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सिनेमा में खूब नाम कमाया, लेकिन उन्हें आज भी अपने एक फैसले पर पछतावा होता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
aruna irani married a married director actress revealed she regrets her decision of not becoming a mother.....

Bollywood Actress Story

Bollywood Actress Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. वहीं उन्होंने अपनी कई फिल्मों से खूब नाम कमाया, लेकिन इसके उनके फैसले ने उनकी लाइफ बदलकर रख दी. तो चलिए इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सिनेमा में खूब नाम कमाया, लेकिन उन्हें आज भी अपने एक फैसले पर पछतावा होता है. 

Advertisment

ये है वो एक्ट्रेस

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस अरुणा ईरानी हैं. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘रॉकी’, ‘बेटा’ और ‘लव स्टोरी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें नेगटिव किरदार में भी लोग बेहद पसंद करते हैं. वहीं अरुणा ईरानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. बता दें कि उन्होंने शादीशुदा डायरेक्टर कुकू कोहली से शादी की थी. लेकिन वो कभी मां नहीं बनीं और इसे लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें पछतावा होता है. 

मां ना बनने के फैसले पर होता है पछतावा 

दरअसल, अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'उन्हें अपने मां ना बनने के फैसले पर पछतावा होता है. उन्होंने इस दौरान साफ किया कि मां ना बनने का फैसला पति की खातिर लिया था और इससे वो पीछे नहीं हटना चाहती थीं.' एक्ट्रेस ने कहा कि वो पहले से ही जानती थीं कि उनके पति शादीशुदा हैं.

अरुणा बताती हैं कि जब भी कुकू की पत्नी और बच्चे सेट पर आते थे तो वो पहचान जाती थीं. इस वो अपने और पति के लिए काफी मुश्किल फैसला बताती हैं. उनका कहना था कि उनको को किसी को जवाब नहीं देना था, लेकिन कुकू की पत्नी थीं और घर पर उनसे सवाल किए जाते रहे होंगे. इसके साथ अरुणा ने कहा कि बच्चे करने का फैसला समझदारी वाला नहीं था. 

'झगड़े हुए होंगे' 

वहीं अरुणा ईरानी ने आगे कहा कि कभी-कभी एक बार फैसला लेने के बाद उस कमिटमेंट से पीछे नहीं हटा जा सकता है और वो इससे पीछे नहीं होना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि कुकू ने दुनियाभर से लड़कर उनसे शादी की थी. इसके लिए उन्होंने शाबाशी दी. एक्ट्रेस ने कहा कि उनसे साडी पर काफी बवाल मचा होगा. सिर पर बॉटल टूटी होगी, झगड़े हुए होंगे लेकिन, उन्होंने फिर भी वो कदम उठाया तो इससे वो पीछे नहीं हट सकती थीं. उनका मानना है कि किसी ने इसके लिए बधाई तो नहीं दी होगी. वक्त पर सब होता चला गया.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं निर्मल कपूर, अंतिम विदाई देने पहुंचा पूरा बॉलीवुड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Aruna irani aruna irani husband name aruna irani age aruna irani husband veteran actress aruna irani Aruna Irani Life Story
      
Advertisment