/newsnation/media/media_files/2025/06/18/New Project ne-72531613.jpg)
एक्ट्रेस को दो बार हो चुका है ब्रेस्ट कैंसर
Aruna Irani diagnosed cancer two times: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अपने हर किरदार को शिद्दत से निभाया और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. अरुणा को हर किरदार में लोगों ने पसंद भी किया है. वहीं अरुणा ईरानी की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी शानदार रहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. एक्ट्रेस ने 44 साल की उम्र में शादीशुदा कुकू कोहली से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद वो कभी मां नहीं बनी. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
दो बार हो चुका है ब्रेस्ट कैंसर
अरुणा ईरानी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर हो चुका था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि किस डर से उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की थी. अरुणा ईरानी ने बताया कि वह एक बार शूटिंग कर रही थीं. उस समय उन्होंने वहां पर कहा कि मुझे कुछ लग रहा है. इसके बाद जब उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया, तो उन्होंने इसे छोटी सी गांठ बताया. उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली, लेकिन डॉक्टर ने गांठ समझकर नजरअंदाज कर दिया. हालांकि डॉक्टर एक्ट्रेस से इस गांठ को हटवाने के लिए कहती रहीं और उन्हें तुरंत ही कीमो करवाने की सलाह दी, लेकिन एक्ट्रेस ने कीमो करवाने से मना कर दिया.
इस वजह से नहीं करवाई कीमो
इसके बारे में बात करते हुए अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने कीमो से क्यों मना कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस बात का डर था कहीं इससे उनका एक्टिंग करियर अफेक्ट न हो. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे डॉक्टर ने कहा कि अगर कीमो नहीं करवाओगी तो तुम्हें दवाई लेनी पड़ेगी. मैंने वही किया, क्योंकि मुझे ये डर था कि अगर मेरे बाल चले गए तो मैं शूटिंग कैसे करूंगी.'
दोनों किडनी भी हो गई है फेल
बातचीत के दौरान आगे अरुणा ईरानी ने बताया कि साल 2020 में कोविड के दौरान उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने डॉक्टर की पूरी सलाह ली और कीमो थेरेपी करवाई. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ कैंसर से ही नहीं जूझना पड़ा, बल्कि डॉक्टर तक ने उन्हें ये कह दिया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी है, इसके अलावा 60 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज भी हो गई थी. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा टीवी शोज में एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- संजय कपूर एक्स वाइफ करिश्मा के बच्चों के नहीं बल्कि अजारियस के लिए बनना चाहते थे परफेक्ट पिता, दोस्त ने किया खुलासा