/newsnation/media/media_files/2025/12/29/arshad-warsi-on-interfaith-marriage-with-wife-maria-goretti-parents-relation-with-him-2025-12-29-16-43-27.jpg)
Arshad Warsi Photograph: (Instagram)
Arshad Warsi On Wife Parents: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी शादी से जुड़े ऐसे किस्से शेयर किए, जिनके बारे में कम ही लोग जानते थे. अरशद ने बताया कि मुस्लिम होकर कैथोलिक लड़की मारिया गोरेटी से शादी करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान सफर नहीं था. खासकर तब, जब मारिया के माता-पिता को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो घर का माहौल काफी गरमा गया था.
'वे थोड़े घबराए हुए थे'
अरशद ने बताया कि उनके सास-ससुर बेहद धार्मिक और सीधे-सीधे लोग थे. एक्टर ने अपनी बेटी के लिए हमेशा एक कैथोलिक लड़के की कल्पना की थी, जो 9 से 5 की नौकरी करता हो और सेटल जिंदगी जीता हो. ऐसे में एक मुस्लिम लड़का वो भी उस वक्त बेरोजगार, उन्हें स्वाभाविक तौर पर डरा रहा था. अरशद ने कहा, 'वे थोड़े घबराए हुए थे. कैथोलिक लड़की और मुस्लिम लड़का. दोनों बहुत शरीफ हैं. उनकी लाइफ में यीशु मसीह के अलावा कुछ नहीं है. वे थोड़े से घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मारिया किसी दूसरे कैथोलिक लड़के से शादी करेगी जो 9-5 की नौकरी करेगा, और इसने मुस्लिम लड़के को पकड़ लिया और वो भी जॉबलेस.'
'बहुत खुश हैं और मेरे साथ रहते हैं'
आगे अरशद ने बताया कि उनके सास-ससुर को उन पर बेहद भरोसा था कि अरशद उनकी लड़की को खुश रखेंगे. अरशद ने कहा, 'दिल से वे जानते थे कि वो एक अच्छा इंसान है. उन्हें पूरा भरोसा था कि वह हमारी बेटी का ख्याल रखेगा. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि मुझसे बेहतर कोई है ही नहीं. अब वे बहुत खुश हैं और मेरे साथ रहते हैं. उनका आत्मसम्मान उन्हें अपने घर में रहने के लिए मजबूर करता है, लेकिन हमने कैसे भी जुगाड़ करके उन्हें यहां ले आए.'
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: करीना-शाहिद से अक्षय-शिल्पा तक, सालों बाद एक दूसरे के साथ नजर आए ये स्टार्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us