पांचवे बच्चे के पापा बनने जा रहे अरमान मलिक? दूसरी पत्नी कृतिका हुईं प्रेग्नेंट!

Kritika Malik Second Pregnancy: इस समय हर तरफ ये चर्चा तेज हो गई है कि यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Kritika Malik Second Pregnancy: इस समय हर तरफ ये चर्चा तेज हो गई है कि यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Armaan Malik going to be father of his fifth child His second wife Kritika is pregnant

Kritika Malik Second Pregnancy

Kritika Malik Second Pregnancy: यूट्यूबर  अरमान मलिक अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा दो पत्नियों की वजह से होती है. अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ एक ही घर में रहती हैं और वो अपने व्लॉग के जरिए अपनी लाइफ की अपडेट लोगों को देती रहती हैं. इसी बीच कृतिका ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी सुना दी है. जी हां, ये खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. उन्होंने अपने नए व्लॉग में खुद प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. 

Advertisment

कृतिका ने फैंस को दिखाई प्रेग्नेंसी किट 

हाल ही में व्लॉग के जरिए कृतिका ने खुशखबरी के बारे में जानकारी दी है. वहीं उन्होंने फैंस को प्रेग्नेंसी किट भी दिखाई है. जिसके बाद जब वो घरवालों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती हैं तो हर कोई खुश हो जाता है. इसके साथ ही कृतिका की सौतन पायल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.'

कृतिका ने किया प्रैंक

कृतिका ने पहले व्लॉग में बताया था कि वो मां बनने वाली हैं और वो लक्ष्य के साथ प्रैंक करती हैं कि तू सबको बताना कि वो प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद घर के हर शख्स का रिएक्शन देखने वाला होगा. मगर लक्ष्य को भी नहीं पता है कि कृतिका उनके साथ प्रेग्नेंसी को लेकर प्रैंक कर रही हैं. वहीं कृतिका ने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया है कि वो और अरमान मिलकर प्रेग्नेंसी का प्रैंक करते हैं वो जैद के टाइम की किट सभी को दिखाती हैं.

ऐसा था पायल का रिएक्शन

साथ ही कृतिका ने पायल को नहीं बताया है कि वो प्रैंक कर रही हैं. जब पायल को वो सैलून में जाकर बताते हैं, तो वो कहती हैं कि पायल तेरे लिए एक सरप्राइज है. पायल जैसे ही किट देखती हैं वो चौंक जाती है. उसके बाद वो गाना गाने लगती हैं कि मेरे घर नए मेहमान आ रहे हैं. पायल कहती हैं- 'मुंह तो मीठा करा दे सबका. मैं मीठा मंगा दूं.'

ये भी पढ़ें: 'एक भी बख्शा नहीं जाना चाहिए', पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra पर Rupali Ganguly का फूटा गुस्सा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Armaan Malik armaan malik news Kritika Malik Armaan Kritika malik Kritika Malik baby Kritika Malik during pregnancy Kritika Malik Second Pregnancy
      
Advertisment