मलाइका से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने अपनी 'फर्स्ट लव' के लिए कराया टैटू, नोट में लिखा- 'वो मेरा साथ दे रहीं'

Arjun Kapoor new Tattoo dedicated to his first love: अर्जुन कपूर ने हाल ही में मलाइका संग ब्रेकअप का एलान किया था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में रहे. इसी बीच अर्जुन अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है. अर्जुन ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी फर्स्ट लव के लिए टैटू करवाया है. साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

Arjun Kapoor new Tattoo dedicated to his first love: अर्जुन कपूर ने हाल ही में मलाइका संग ब्रेकअप का एलान किया था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में रहे. इसी बीच अर्जुन अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है. अर्जुन ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी फर्स्ट लव के लिए टैटू करवाया है. साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-21-Nov-2024-03-25-PM-8279

Arjun Kapoor new Tattoo dedicated to his first love: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस मूवी में अर्जुन ने नेगेटिव रोल निभाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लंबे समय बाद अर्जुन कपूर के किसी किरदार को लोगों ने पसंद किया है. ऐसे में हर कोई उनके इस किरदार की तारीफ कर रहा है. इसी बीच एक्टर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने बताया है कि उन्होंने अपनी फर्स्ट लव के लिए टैटू करवाया है. इसके साथ ही एक्टर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. 

Advertisment

अर्जुन ने इस खास शख्स की याद में बनवाया टैटू

अर्जुन कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वह शर्टलेस होकर अपनी पीठ पर टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं. हालांकि एक्टर ने यह टैटू एक खास शख्स के लिए डेडिकेट किया है. अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि अर्जुन ने ये टैटू अपनी किसी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका के लिए बनवाया है तो आप गलत हैं. बल्कि अर्जुन ने ये टैटू अपनी फर्स्ट लव ऑफ लाइफ यानी उनकी मां मोना शौरी कपूर की याद में बनवाया है. उन्होंने टैटू में हिंदी में 'रब राखा' गुदवाया, जो उनकी मां से जुड़ाव रखता है. एक्टर ने कैप्शन में इसके महत्व और इससे जुड़े कनेक्शन के बारे में भी बताया है.

मां की याद में लिखा इमोशनल नोट

सिंघम अगेन' स्टार तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'रब राखा - भगवान आपके साथ रहें. मेरी मां ने हमेशा यही कहा है - अच्छे और बुरे समय में. आज भी मुझे यह अहसास होता है कि वह मेरे साथ हैं. मुझे गाइड कर रही हैं और मुझे देख रही हैं. मैंने 'सिंघम अगेन' रिलीज की पूर्व संध्या पर यह टैटू बनवाया था और अब जब मैं इस नए चैप्टर की शुरुआत कर रहा हूं तो ऐसा लग रहा है कि मानो वह मेरे पीछे खड़ी हैं. मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्मांड की एक योजना है. मुझे विश्वास सिखाने के लिए मां का शुक्रिया. रब राखा, हमेशा.' अर्जुन के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं उनकी दोस्त इश्कजादे को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने भी इस पोस्ट पर कई गुलाबी-दिल वाले इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें- 'सच्चाई जानने का अधिकार... 'विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर CM योगी ने दिया ये बयान

Arjun Kapoor new Tattoo Arjun Kapoor new Tattoo dedicated to his first love Malaika Arora Arjun Kapoor
Advertisment