'सच्चाई जानने का अधिकार', विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर CM योगी ने दिया ये बयान

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्टर विक्रांत मैसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी है. एक्टर 20 नवंबर को लखनऊ आए थे और उन्होंने सीएम से शिष्टाचार भेंट की है.

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्टर विक्रांत मैसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी है. एक्टर 20 नवंबर को लखनऊ आए थे और उन्होंने सीएम से शिष्टाचार भेंट की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विक्रांत मैसी के साथ लखनऊ के फिनिक्स पलासियो मॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी है. उनके साथ कैबिनेट सदस्य भी मौजूद थे.  एक्टर 20 नवंबर को लखनऊ आए थे और उन्होंने सीएम से शिष्टाचार भेंट की है. फिल्म मध्य प्रदेश की तरह यूपी में भी टैक्स फ्री की गई है. यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर निर्धारित है. 

15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 

Advertisment

यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में 27 फरवरी 2002 के दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई थी. फिल्म में उसके पीछे की सच्चाई ही दिखाई गई है. विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक यंग पत्रकार के रुप में नजर आ रहे हैं. 

सीएम योगी ने की विक्रांत मैसी से मुलाकात 

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ मिली थी. इसके बाद विक्रांत मैसी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर (अब X) हैंडल से एक फोटो को शेयर की थी. फिर विक्रांत ने भी इसी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर डाला था.

योगी ने की फिल्म की तारीफ

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा- "अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विक्रांत मैसी और उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया. मैं यूपी की ओर से उनका और उनकी टीम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. सच्चाई जानने का अधिकार देश की जनता को है. साबरमती रिपोर्ट इसलिए भी जरूरी है क्योंकि राम मंदिर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 500 साल के संघर्ष के बाद बनाया गया था और हमें इसे और ज्यादा लोगों के बीच प्रचारित करना होगा. ताकि लोग इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखे. वहीं फिल्म को राज्य सरकार की ओर से टैक्स फ्री किया जाएगा". 

फिल्म ने की इतनी कमाई 

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'द साबरमती रिपोर्ट' बढ़िया कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ ये विक्रांत मैसी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. 'द साबरमती रिपोर्ट' से पहले विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी, जिसने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे. हफ्ते के बीच में 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई में उछाल देखने को मिला है. इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना हैं. एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं.

CM Yogi Vikrant Massey film The Sabarmati reports The Sabarmati Report cm yogi news
Advertisment