पहले सलमान की बहन, फिर भाभी से लड़ाया इश्क, खान परिवार की दो लड़कियों को डेट कर चुका है ये एक्टर

Bollywood Actor Love Story: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, वो अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहा है. इस एक्टर ने पहले सलमान की बहन और फिर भाभी को डेट किया था.

Bollywood Actor Love Story: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, वो अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहा है. इस एक्टर ने पहले सलमान की बहन और फिर भाभी को डेट किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
arjun kapoor

Bollywood Actor Love Story

Bollywood Actor Love Story: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना हर एक्टर के लिए बड़ी चुनौती होती है. कुछ एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में एंट्री तो ले लेते हैं, लेकिन अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं होता है. आज हम एक ऐसे ही स्टार किड की बात कर करने जा रहे हैं, जिसने बॉलीवुड में हिट फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे इसका करियर फ्लॉप होता चला गया. वहीं, ये अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहा है. इस एक्टरने पहले सलमान खान की बहन और फिर भाभी को डेट किया था.

कौन है ये स्टार किड?

Advertisment

ये स्टार किड कोई और नहीं बॉलीवुज के फेमस डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के बेटे अर्जुन कपूर हैं, जो 26 जून को अपना 40वां जन्मदिन (Arjun Kapoor Birthday) मना रहे हैं. एक्टर ने साल 2012 में  फिल्म इशकजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2 स्टेट्स, गुंडे जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर धीरे-धीरे उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी. लेकिन एक्टर अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. एक वक्त था, जब अर्जुन कपूर सलमान खान के परिवार के बेहद करीब थे. सलमान ने ही अर्जुन को इंडस्ट्री में एंट्री के लिए तैयार किया था.

सलमान की बहन को किया डेट

कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले अर्जुन कपूर सलमान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) को डेट किया करते थे. हालांकि दोनों का ये कम उम्र का प्यार था. 18 साल की उम्र में अर्जुन को अर्पिता से प्यार हुआ था. अर्जुन ने इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात भी की थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और अर्जुन का फोकस करियर पर चला गया, वहीं अर्पिता को भी आयूष मिल गया और उनकी शादी हो गई. लेकिन अर्जुन यहीं नहीं रुके उन्होंने सलमान खान की बहन के बाद उनकी भाभी को भी डेट किया था. जी हां, ये कोई और नहीं सलमान खान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा हैं.

सालों किया सलमान की भाभी को डेट

सलमान खान की भाभी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का अरबाज़ खान से तलाक हो गया था. इसके बाद साल 2018 में अर्जुन कपूर और मलाइका ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया.  दोनों की उम्र में 12 साल का फासला था, इसको लेकर भी सवाल हुए. लेकिन इस चीज से दोनों को कभी फर्क नहीं पड़ा और 6 सालों तक एक दूसरे को डेट किया. लेकिन साल 2023 से इनके रिश्ते के बीच दरार आने लगी और फिर 2014 में दोनों अलग हो गए. कहा जाता है कि शादी करने को लेकर इनका रिश्ता टूटा था. वहीं अब अर्जुन सिंगल लाइफ जी रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन का शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' से क्या है कनेक्शन?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Malaika Arora latest entertainment news latest news in Hindi Arpita Khan Arjun Kapoor birthday Arjun Kapoor birthday wish happy birthday arjun kapoor मनोरंजन न्यूज़
Advertisment