Mere Husband Ki Biwi X Review: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) का प्रबलीन ढिल्लों (भूमि पेडनेकर) से तलाक हो जाता है और उसकी जिंदगी में अंतरा खन्ना (रकुल प्रीत) आ जाती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अंकुर की एक्स बीवी प्रबलीन का एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी याददाश्त खो जाती है. इस बीच अब फिल्म देखने वालों का रिव्यू सामने आने लगा है. चलिए जानते हैं क्या कह रहे हैं लोग
लोगों को पसंद आ रही है फिल्म
सिंघम अगेन में डेंजक लंका के बाद अर्जुन कपूर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में बेहद ही अलग अंदाज में नजर आए. फिल्म देखने वाले सोशल मीडिया एक्स पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं और लोगों को फिल्म काफी एंटरटेनिंग लग रही है. एक यूजर ने लिखा- 'ये एक अच्छी टाइम पास फिल्म है. फर्स्ट हॉफ ठीक है और सेकेंड हॉफ अच्छा है. भूमि और अर्जुन की परफॉर्मेंस अच्छी है रकुल काफी सुंदर लग रही हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'सरप्राइजिंग एंटरटेनिंग' तीसरे यूजर ने लिखा- 'मेरे हसबैंड की बीवी आपको एक रोमांचक फील गुड राइड पर ले जाएगी.'
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/atfbG1auKqC3Vsk1IqiI.jpg)
कुछ लोगों को लगी क्रिंज
एक तरफ जहां लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही, वहीं कुछ लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'MereHusbandKiBiwi के इंटरवल पर थिएटर से बाहर निकलना, अर्जुन कपूर को भूल जाइए ये भूमि पेडनेकर है जो धीरे-धीरे बॉलीवुड की सबसे इरिटेटिंग एक्ट्रेस बनती जा रही है. भाई अर्जुन कपूर दूसरे करियर पर ध्यान दें भाई. एक्टिंग आपके लिए नहीं बना है. हर्षगुजराल जस्ट क्रिंज'. बता दें, फिल्म में शक्ति कपूर, डिनो मोरिया, आदित्य सील और हर्ष गुजराल भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पैपराजी को देख मुस्कुराई ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन, कही ऐसी बात सुनकर यूजर्स बोले- 'मूड ठीक है'