/newsnation/media/media_files/2025/09/08/arjun-kapoor-bhumi-pednekar-bollywood-beggest-flop-film-the-lady-killer-neither-got-theatres-got-pla-2025-09-08-12-38-56.jpg)
Bollywood Biggest Flop Film
Bollywood Biggest Flop Film: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें कुछ बड़ी हिट साबित होती हैं तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप हो जाती हैं. वहीं इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल रही और चुपचाप सिनेमाघरों से हटने के बाद यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई. तो चलिए फिर हम आपको बताते हैं आखिर कौन-सी है ये फिल्म?
कौन सी है वो फिल्म?
दरअसल, जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘द लेडी किलर' है. आपको बता दें कि ‘द लेडी किलर’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया था. फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई के मामले में इसका प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1 लाख रुपये का बिजनेस किया.
कब आई, कब गई किसी को खबर नहीं
ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसकी रिलीज इतनी लो-प्रोफाइल रही कि ज्यादातर दर्शकों को इसके बारे में पता ही नहीं चला. फिल्म का कोई खास प्रमोशन भी नहीं किया गया था, जो इसकी असफलता की एक बड़ी वजह मानी जा रही है. रिलीज के कुछ ही दिनों में इसे सिनेमाघरों से हटा दिया गया.
ओटीटी पर भी नहीं मिली जगह
वहीं आपको बता दें कि फिल्म को एक साल तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया गया. माना जा रहा है कि मेकर्स को इसके लिए कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसे में अब आखिरकार, इसे टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर चुपचाप रिलीज कर दिया गया है, जहां दर्शक इसे फ्री में देख सकते हैं.
क्या रही फ्लॉप होने की वजह?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के कई अहम सीन शूट ही नहीं हो पाए. डायरेक्टर अजय बहल ने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट कुल 117 पन्नों की थी, लेकिन लगभग 30 पन्नों की शूटिंग कभी हुई ही नहीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिससे आउटडोर शूटिंग नहीं हो पाई. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी आउटडोर सीन्स की इजाजत नहीं दी, जिसकी वजह से फिल्म ज्यादातर बंद कमरों में शूट हुई. जो हिस्सा शूट हो पाया, वही फिल्म के रूप में रिलीज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने की पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद, भेजी 5 नाव, गांव को भी जल्दी ही गोद लेंगे एक्टर