/newsnation/media/media_files/2024/12/13/niswWg4kUGA9ytLnxfp5.jpg)
सैफ अली खान और नीतू कपूर के बीच हुई बहस?
100 Years of Raj Kapoor:14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन यानी कि राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसका जश्न आज रात से ही शुरू हो चुका है. राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को कपूर परिवार बेहद ही यादगार बनाने वाला है, जिसकी तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं. बीते दिनों पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण देने पहुंचा था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
राज कपूर की 10 फिल्में होंगी दोबारा रिलीज
13 से 15 दिसंबर तक राज कपूर की जंय़ती को धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस दौरान राज कपूर की 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है. इन फिल्मों को आप 100 रुपये में देख सकते हैं. इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा. सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये फिल्म देखी जा सकेंगी.
शुरू हुआ राज कपूर का फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि राज कपूर का फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे इसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आने लगी है. इस दौरान रणबीर कपूर को ब्लैक कलर के बंद गला कुर्ते में देखा गया. वहीं आलिया क्रीम कलर की फ्लोरल साड़ी में दिखीं. वहीं करीना (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान भी बेहद रॉयल अंदाज में इवेंट में पहुंचे. इसके अलावा परिवार के बाकी लोगों का भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिली.
नीतू-सैफ में हुई बहस?
इसी बीच इस इंवेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग ये क्यास लगा रहे हैं कि सैफ और नीतू कपूर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैफ पहले तो नीतू कपूर से हंस-हंसकर बात कर रहे होते हैं. तो वहीं कुछ समय बाद वो थोड़े सीरीयस दिखने लगते हैं. बाद में करीना उनका हाथ थामकर उनसे कुछ पूछने लग जाती है. इस दौरान करीना के चेहरे का भी थोड़ा अलग एक्सप्रेशन दिख रहा है. अब सैफ और नीतू सिर्फ बात कर रहे हैं या सचमुच दोनों के बीच बहस हुई है फिलहाल इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है. फिलहाल दोनों का ये वीडियो चर्चा में है.
ये भी पढ़ें-100 Years of Raj Kapoor: राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने जूटा कपूर खानदान, रॉयल लुक में नजर आए सभी